• img-fluid

    कल देर रात पूर्वी क्षेत्र के 9 थानों में चला अभियान…

  • December 31, 2023

    • शराब पीकर वाहन चलाने वाले 18 धराए

    इन्दौर। पूर्वी क्षेत्र के 9 थानों में कल देर रात तक पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलानों वालों के खिलाफ अभियन चलाया। इस दौरान 18 रईसजादों को पकडक़र न सिर्फ नसीहत दी, बल्कि उनके वाहन भी जब्त किए गए। एडिशनल डीसीपी अर्मेंद्र सिंह के मुताबिक लसूडिय़ा, विजय नगर, कनाडिय़ा क्षेत्र में पुलिस चौराहों पर अभियान छेड़े हुए थी। इस दौरान फोर व्हीलर वाहन में शराब पीकर मस्ती कर रहे युवकों को पकड़ा गया और जांच के बाद उन पर जुर्माना भी किया गया। पुलिस ने लसूडिय़ा में ,9 विजय नगर में 4, खजराना में 1, कनाडिय़ा में 2, परदेशीपुरा में 1, एमआईजी में 2 कारें पुलिस ने जब्त कर थाने में खड़ी करवाई।


    इस दौरान शराब पीकर वाहन चला रहे कई युवक गिड़गिड़ाते रहे। विजयनगर में तो पुलिस ने इन शराबी वाहन चालकों से उठक-बैठक भी लगवाई। आज 31 दिसंबर पर पूरे शहर में पुलिस का शिकंजा रहेगा। पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर ने पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़े करने के निर्देश दिए हैं, साथ ही उत्पात मचाने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। हालांकि इस बार सरकार द्वारा लाउडस्पीकरों पर सख्ती के चलते कई होटल, ढाबे और स्टूडेंट इलाकों में पहले से ही आगाह कर दिया गया है कि तेज आवाज में थर्टी फस्र्ट का जश्न नहीं मनाएं, नहीं तो कार्रवाई कर जेल भेजेंगे।

    Share:

    राहुल की न्याय यात्रा को लेकर दिग्गी बोले, इंदौरी नेताओं को मिलेगी जवाबदारी

    Sun Dec 31 , 2023
    मालवा क्षेत्र में नहीं आएगी यात्रा, फिर भी नेताओं की लगाएंगे ड्यूटी इन्दौर। अगले महीने से निकलने वाली राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर इंदौर के कांग्रेस नेताओं को भी जवाबदारी दी जाएगी। चूंकि प्रदेश अध्यक्ष गांधी परिवार के नजदीकी है, इसलिए प्रदेश में यात्रा के प्रवेश से लेकर निकासी तक जीतू पटवारी तो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved