इन्दौर। पुलिस मुख्यालय ने एक सूची जारी करते हुए 283 थानेदारों को कार्यवाहक इंस्पेक्टर बनाया है। साथ ही इनकी नवीन पदस्थापना के आदेश भी दिए है, इसमें 57 ऐसे थानेदार है जो बालाघाट जैसे दुर्गम क्षेत्रों में सेवाए दे चुके हैं, इनकी विभिन्न जिलों में पदस्थापना की गई है। बचे थानेदारों को भी पुलिस लाइन या फिर नारकोटिक्स सहित अन्य जगह भेजा है। हालांकि इंस्पेक्टर बने थानेदारों का वेतन वही रहेगा। सरकारी द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं भी वैसी ही मिलेगी, लेकिन इनकी ड्रेस पर थ्री स्टार लगेंगे और काम इंस्पेक्टरों का करेंगे। इंदौर में रही सरिता सिंह को भोपाल भेजा है।
बालाघाट से सुरेंद्र सिंह रघुवंशी, मनोज सेंधव, शिवकुमार रघुवंशी को इंदौर जिले में भेजा गया है। भोपाल से प्रवीण ठाकरे, धार से प्रतीक शर्मा, मंदसौर से राकेश चौधरी, दतिया से विजय लोधी को इंदौर भेजा गया है, वहीं इंदौर से हीरामणी खेंडुलकर, कल्पना चौहान, टीना शुक्ला, सीमा शर्मा, सरिका रावत, मनोज कुमार सोलंकी, सुखलाल भंवर, स्वराज डाबी, योगेश गरासिया, अमरसिंह बिलवाल, गुलाबसिंह रावत, रितेश यादव, माधवसिंह भदौरिया, विशाल यादव सहित कई थानेदारों का प्रमोशन हुआ है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved