• img-fluid

    भ्रष्टाचार मामले मे डिप्टी कलेक्टर, उसकी पत्नी, पुत्रिया, दामाद, समधन की 1.28 करोड की चल-अचल अधिहरण के आदेश

  • December 30, 2023

    इंदौर (Indore): विशेष न्यायाधीश गंगाचरण दुबे (Special Judge Gangacharan Dubey) की कोर्ट ने आदेश पारित करते हुए भ्रष्टाचार मामले मे डिप्टी कलेक्टर. उसकी पत्नी, पुत्रियॉ, दामाद, समधन की 1.28 करोड की चल- अचल अधिहरण के आदेश. प्रभावित व्यक्तिगण हुकुमचंद सोनी पिता केसरीमल सोनी उम्र 64 वर्ष तत्कािलीन डिप्टी् कलेक्टटर शाजापुर निवासी 674 वैशाली नगर मंगल कालोनी उज्जै‍न (वर्तमान में मृत), उनकी पत्नी सुषमा एवं पुत्रियॉ अंजली, सोनालिका, प्रीती, सरिता, प्रमिला (मृत) , एवं रेखा वर्मा पति भरतकुमार वर्मा सोनालिका की सास , अजय वर्मा दामाद हुकुमचंद सोनी की चल-अचल संपत्तिया एवं बीमा पॉलिसियो से उक्त राशि वसुली हेतु कलेक्टंर उज्जैन के समक्ष प्रस्तुंत करने का आदेश दिया गया है. प्रकरण में अभियोजन की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक डॉ पदमा जैन द्वारा की गई।

    न्यायालय द्वारा विशेष रूप से टिप्पणी करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार समाज व परिवार के लिए खतरनाक है तथा भ्रष्ट आचरण प्रभावित व्यक्ति के जीवन पर्यंत एवं मृत्यु‍ उपरांत भी उसके कार्यो से दिखाई देता है ऐसा कृत्य निंदनीय होकर उदारता के योग्य नही होता है. जैसे मछली पानी मे रहते हुए कब पानी पीती है या नही पीती है इसका अंदाजा नही लगाया जा सकता उसी प्रकार सरकारी सेवक सेवा के दौरान कब अपने पद का दुरूपयोग कर सकता है या नही इसका अंदाजा लगाना भी कठिन होता है. जिला लोक अभियोजन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि अभियोजन का मामला इस प्रकार है कि लोकायुक्त संगठन उज्जैन की ओर से अनावेदक के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया जो कि विचारणीय है एवं अनावेदक द्वारा अर्जित असमानुपातिक संपत्ति 1 करोड 77 लाख 55 हजार 751 रूपये मध्यपप्रदेश शासन के पक्ष मे अधिहरण किये जाने हेतु एक आवेदन पत्र धारा 13(1) मध्यनप्रदेश विशेष न्यायालय अधिनियम 2011 के तहत प्रस्तु्त किया गया. लोकायुक्त कार्यालय मुख्यालय भोपाल को हुकुमचंद सोनी के विरूद्ध शिकायत प्राप्त हुई जिसे दिनांक 27/06/2011 को विशेष पुलिस स्थारपना लोकायुक्ता उज्जैन को प्राप्त हुई ।डीएसपी ओ.पी. सागोरिया द्वारा शिकायत का गोपनीय सत्यापन कराए जाने पर सही पाई गई जिसमे प्रभावित अनावेदक व्यक्ति क्रं 1 हुकुमचंद द्वारा अपने अधिकारो का अवैध लाभ अर्जित कर स्वयं की पत्नी एवं पुत्रियों के नाम पर मकान, प्ला‍ट, वाहन आदि खरीदकर लगातार भ्रष्टारचार करना तथा आय के ज्ञात स्त्रो तो से अधिक संपत्ति एकत्र करना सही पाया गया।


    सूचना मुख्यालय भोपाल भेजकर विशेष न्यायालय शाजापुर से दिनांक 20/07/2011 को सर्च वारंट प्राप्त कर छापा डाला गया एवं सूत्र सूचना प्रतिवेदन के आधार पर प्रभावित व्यक्ति के विरूद्ध अपराध क्रं 81/2011 थाना विशेष पुलिस स्थापना म.प्र. भोपाल मे धारा 13(1)(ई) एवं धारा 13(2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। जॉच की अवधि 01/01/2002 से दिनांक 21/07/2011 तक को लिया गया। आरोपी हुकुमचंद सोनी के प्रथम नियुक्ति निम्नय श्रेणी लिपिक के रूप में दिनांक 19.11.1975 को तराना मे हुई सेवा आरंभ की दिनांक से सेवा निवृत्ति दिनांक तक जिला उज्जैन के राजस्वि विभाग मे विभिन्न स्थांनो पर पदस्थ रहा । विभागीय परीक्षा उत्तीार्ण करने के उपरांत नायब तहसीलदार, तहसीलदार एवं डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदोन्नति हुई । इस अवधि के दौरान ज्ञात एवं वैध आय से असमानुपातिक संपत्ति (356.96 प्रतिशत) अधिक पाई गई तथा विपुस्था‍ उज्जैन द्वारा विवेचना पूर्ण कर अभियोग पत्र माननीय न्यायालय के समक्ष विचारण हेतु प्रस्तुत किया । अभियोजन द्वारा आवेदन कर निवेदन किया गया कि प्रभावित व्यक्तिगण द्वारा अर्जित असमानुपातिक संपत्ति 1 करोड 77 लाख 55 हजार 751 रूपये की चल- अचल संपत्ति मध्य प्रदेश शासन के पक्ष मे अधिहरण की जाए। न्यातयालय द्वारा अभियोजन द्वारा प्रस्तुक साक्ष्य पर विश्वास कर अधिहरण का आदेश पारित किया गया

    Share:

    भारतीय मूल के तमिलों को श्रीलंका में सम्मानपूर्वक जीवन सुलभ कराया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने - भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा

    Sat Dec 30 , 2023
    नई दिल्ली । भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भारतीय मूल के तमिलों को (To Tamils ​​of Indian Origin) श्रीलंका में (In Sri Lanka) सम्मानपूर्वक जीवन सुलभ कराया (Has provided Respectable Life) । श्रीलंका में विस्थापित भारतीय मूल के तमिलों द्वारा वर्षों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved