दौसा । धौली मीणा (Dhauli Meena) ने कहा कि मौका मिला तो (If given A Chance) वह राजनीति में जरूर आएंगी (She will definitely enter Politics) । राजनीतिक दल यदि उन्हें मौका देंगे तो इसे अपना सौभाग्य मानेंगी। सेवा का मौका मिलने पर लोगों के दुख दर्द दूर करेंगी। सात समंदर पार राजस्थानी परिधान से धूम मचा रही सोशल मीडिया सनसनी धौली मीना इन दिनों अपने गृह जिले दोसा के प्रवास पर हैं। वह लोगों से मिलने व जिले का भ्रमण करने में लगी हुई हैं। आज दौसा जिला प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुखातिब हुईं। इन दिनों दौसा में उनकी लगातार सक्रियता को लोकसभा चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है।
प्रदेश में महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर उन्होंने टिप्पणी की कि ऐसी घटनाओं को रोकने में हम आगे आएंगे। बालिकाओं से हो रहे दुष्कर्म की घटनाएं आत्मा को कचोटती हैं। सभी लोग सहयोग करेंगे तो ऐसे अपराधों का खात्मा करेंगे। हाल ही में दौसा जिले में भ्रमण कर मंदिरों में देव दर्शन के बारे में धौली मीणा ने कहा कि इसके पीछे उनका कोई राजनीतिक उद्देश्य नहीं है। यह हमारी संस्कृति और संस्कार हैं।
विदेश में भी लहंगा ओढ़नी पहनने के बारे में उन्होंने कहा कि यह हमारी वेशभूषा हमें मां-बाप से विरासत में मिली है और मैंने भी इसे ही अपनाया है। इसे विदेश में भी नहीं छोड़ा है, इसमें कोई शर्म नहीं है। यह हमारी संस्कृति है। बता दें कि माल्टा बीच पर बिकनी गर्ल्स के साथ धौली मीणा का लहंगा ओढ़नी में वायरल हुए फोटो ने पूरी दुनिया में धूम मचा दी थी। जिससे वह सोशल मीडिया की सनसनी बनकर उभरीं। आईएफएस पति लोकेश मीणा के साथ इन दिनों दौसा में अपने गांव निमाली आई हैं। इससे पहले देवगिरि साहित्य एवं शोध संस्थान दौसा की ओर से धौली मीणा का अभिनंदन किया गया।
संस्थान की अध्यक्ष डॉ निर्मला शर्मा ने कहा कि धौली मीना एक ऐसा व्यक्तित्व हैं जो वर्तमान समय में युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई हैं। संस्थान की ओर से माला व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। डॉ निर्मला शर्मा ने कहाकि धौली मीणा वर्तमान में संक्रमित होती संस्कृति के बीच सांस्कृतिक संयोजन और निज संस्कृति के सम्मान को बढ़ाती सशक्त उदाहरण हैं। कवि रामबाबू राजस्थानी द्वारा स्वागत स्वरूप सुंदर कविता पढ़ी। प्राचार्य बृजमोहन मीणा द्वारा ग्रामीण संस्कृति को दिखलाती रचना पढ़ी, कवि दिनेश तूफानी ने मुक्तक द्वारा स्वागत किया। कवि रामेश्वर प्रसाद करुण, कवि नरेंद्र शर्मा, दीपक शर्मा ने भी विचार रखे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved