img-fluid

आठ बुनियादी उद्योगों का उत्पादन नवंबर में 7.8 फीसदी की दर से बढ़ा

December 30, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। देश (country) के आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों (eight major basic industries) का उत्पादन (Production) नवंबर महीने में सालाना आधार पर 7.8 फीसदी की दर से बढ़ा (grew rate of 7.8 percent) है। पिछले साल इसी अवधि में यह दर 5.7 फीसदी थी। इसी साल अक्टूबर महीने में यह दर 12.1 फीसदी रही थी।


वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में बताया कि नवंबर महीने में देश के आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों का उत्पादन सालाना आधार पर 7.8 फीसदी की दर से बढ़ा है। इसी साल अक्टूबर महीने में यह दर 12.1 फीसदी रही थी। मंत्रालय के मुताबिक अक्टूबर में आठ बुनियादी उद्योगों में शामिल कच्चे तेल और सीमेंट को छोड़कर सभी क्षेत्रों के उत्पादन में अच्छी वृद्धि हुई। कोयला और रिफाइनरी उत्पादों के उत्पादन में दोहरे अंक की वृद्धि दर्ज की गई है।

मंत्रालय के मुताबिक चालू वित्त वर्ष 2023-24 के पहले आठ महीनों (अप्रैल-नवंबर) के दौरान प्रमुख ढांचागत क्षेत्रों का उत्पादन 8.6 फीसदी बढ़ा है, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 8.1 फीसदी था। आठ प्रमुख उद्योगों में कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली शामिल है। आठ कोर उद्योगों में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में 40.27 फीसदी का योगदान है।

Share:

Ayodhya : बस कुछ घंटे और! पुनर्विकास के नायक के स्वागत को बेताब अयोध्या

Sat Dec 30 , 2023
– धर्मपथ से रामपथ तक फूलों के सुगंध से महक उठी अयोध्या, अब सिर्फ PM मोदी का दीदार बाकी अयोध्या (Ayodhya)। बस कुछ घंटे और! अयोध्या के पुनर्विकास के नायक (hero of redevelopment of Ayodhya) नरेंद्र दामोदर दास मोदी (Narendra Damodar Das Modi,) पहुंचने वाले हैं, जिनके दीदार और स्वागत को अयोध्या बेताब है। प्रधानमंत्री […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved