img-fluid

Boxing Day Test : ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 79 रन से हराया, श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त

December 30, 2023

मेलबर्न (Melbourne)। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket ground) पर खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच (Boxing Day Test Match) के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने पाकिस्तान (Pakistan) को 79 रनों (defeated by 79 runs) से हराकर तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला 2-0 (win the three-match Test series 2–0) से अपने नाम कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में पहला टेस्ट 360 रनों से जीता था। दोनों टीमों के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट 3 से 7 जनवरी तक खेला जाएगा।

बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 318 रन बनाए थे, जवाब में पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 264 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने 54 रनों की बढ़त हासिल की और फिर अपनी दूसरी पारी में 262 रन बनाए और पाकिस्तान के सामने 317 रनों का लक्ष्य रखा।


317 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और केवल 49 रनों के कुल स्कोर पर दोनों सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक (04) और इमाम उल हक (12) पवेलियन लौट गए। शफीक को स्टार्क ने और इमाम को कमिंस ने पवेलियन भेजा। इसके बाद कप्तान शान मसूद और बाबर आजम ने टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया 110 के कुल स्कोर पर मसूद को कमिंस ने पवेलियन की राह दिखाई। मसूद ने 71 गेंदों पर 7 चौकों की बदौलत 60 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। 146 के कुल स्कोर पर बाबर आजम 41 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर बोल्ड हुए।

146 रन पर चार विकेट खोने के बाद संकट में दिख रही पाकिस्तानी टीम को सऊद शकील और मोहम्मद रिजवान ने वापसी दिलाने की कोशिश की, हालांकि 162 के कुल स्कोर पर शकील 24 रन बनाकर स्टार्क की गेंद पर चलते बने। यहां से रिजवान और आगा सलमान ने मिलकर पाकिस्तान का स्कोर 200 के पार पहुंचाया, 219 के कुल स्कोर पर कमिंस ने रिजवान को आउट कर पाकिस्तान की कमर तोड़ दी। रिजवान ने 35 रन बनाए। इसके बाद पाकिस्तान की बल्लेबाजी बुरी तरह से लड़खड़ा गई और पूरी टीम 237 रनों पर सिमट गई, मात्र 18 रनों के भीतर 5 विकेट गंवा दिये और 79 रनों से मैच गंवा दिया।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान पैट कमिंस ने 5, मिचेल स्टार्क ने 4 और जोश हेजलवुड ने 1 विकेट लिया। पैट कमिंस में शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, मैच में उन्होंने कुल 10 विकेट (प्रत्येक पारी में 5-5 विकेट) लिए।

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में बनाए 262 रन, मिचेल मार्श शतक से चूके-:

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 262 रन बनाए और 316 रनों की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मिचेल मार्श शतक से केवल चार रन से चूक गए, उन्होंने 96 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि स्टीव स्मिथ ने भी अर्धशतक लगाते हुए 50 रन बनाए।

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और केवल 16 रन पर उस्मान ख्वाजा (00), डेविड वॉर्नर (06), मार्नस लाबुशेन (04) और ट्रेविस हेड (00) पवेलियन लौट गए। तेज गेंदबाज शाहिन शाह अफरीदी ने ख्वाजा और लाबुशेन को पवेलियन भेजा, जबकि मीर हामजा ने वॉर्नर और हेड का शिकार किया।

इसके बाद मिचेल मार्श और स्मिथ ने पांचवें विकेट के लिए 153 रनों की शानदार साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को मैच में वापसी दिलाई। इस दौरान मार्श ने बेहतरीन पारी खेलते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया, हालांकि वह 4 रन से शतक से चूक गए। 169 के कुल स्कोर पर मीर हामजा ने मार्श को आगा सलमान के हाथों कैच कराकर ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका दिया। मार्श ने 130 गेंदों पर 13 चौकों की बदौलत 96 रन बनाए। इसके बाद स्मिथ और एलेक्स कैरी ने ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 187 तक पहुंचाया। स्मिथ ने अपना अर्धशतक पूरा किया, हालांकि अर्धशतक पूरा करते ही वो शाहिन अफरीदी की गेंद पर आगा सलमान को कैच देकर चलते बने। 209 के कुल स्कोर पर मिचेल स्टार्क (09) को शाहिन अफरीदी ने पवेलियन भेज पाकिस्तान को सातवीं सफलता दिलाई। कप्तान पैट कमिंस 237 के कुल स्कोर पर 16 रन बनाकर आमेर जमाल का शिकार बने। 249 के कुल स्कोर पर जमाल ने नाथन ल्योन (11) को बोल्ड कर पाकिस्तान को नौवीं सफलता दिलाई। इसके बाद मीर हामजा ने एलेक्स कैरी को एलबीडब्ल्यू कर ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंत किया। कैरी ने 53 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। हेजलवुड 1 रन बनाकर नाबाद रहे।

पाकिस्तान की तरफ से शाहिन शाह अफरीदी और मीर हामजा ने 4-4 विकेट लिए, जबकि आमेर जमाल को 2 विकेट मिले।

पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में बनाए 264 रन, अब्दुल्ला शफीक और शान मसूद ने लगाए अर्धशतक-

इससे पहले पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 264 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए अब्दुल्ला शफीक (62) और कप्तान शान मसूद (54) ने अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों के अलावा मोहम्मद रिजवान (42), आमेर जमाल (नाबाद 33) और शाहिन शाह अफरीदी (21) ने भी महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान पैट कमिंस ने 5, नाथन ल्योन ने 4 और जोश हेजलवुड ने 1 विकेट लिया।

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 318 रनों पर समाप्त हुई-

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 318 रनों पर समाप्त हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशेन ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी लगाते हुए 63 रन बनाए। लाबुशेन के अलावा ससामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने 42, मिचेल मार्श ने 41, डेविड वॉर्नर ने 38 और स्टीव स्मिथ ने 26 रन बनाए।

पाकिस्तान के लिए आमेर जमाल ने 3, मीर हामजा, हसन अली, शाहिन शाह अफरीदी ने 2-2 और आगा सलमान ने 1 विकेट लिया।

Share:

आकलन वर्ष 2023-24 के लिए आठ करोड़ से अधिक आईटीआर दाखिल

Sat Dec 30 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। आयकर विभाग (Income tax department) ने शुक्रवार को कहा कि आकलन वर्ष 2023-24 (Assessment year 2023-24) के लिए अबतक आठ करोड़ से अधिक (More than eight crore) आयकर रिटर्न (आईटीआर) जमा ( income tax returns (ITR) deposited) किए जा चुके हैं। इस उपलब्धि के लिए आयकर विभाग ने सभी करदाताओं और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved