• img-fluid

    कोचिंग से पढ़ाकर निकले टीचर की चलती बाइक पर हार्टअटैक से मौत

  • December 29, 2023

    कोटा: कोटा (quota) शहर में गुरुवार को कोचिंग टीचर (coaching teacher) की चलती बाइक पर हार्ट अटैक से मौत हो गई. महावीर नगर तृतीय निवासी सौरभ सक्सेना (Saurabh Saxena) (40) दोपहर 11:30 बजे लैंडमार्क स्थित कोचिंग संस्थान में पढ़ाकर घर लौट रहे थे. दादाबाड़ी चौराहे (Dadabadi intersection) पर बाइक से गिर पड़े. राहगीरों ने संभाला. सूचना पर पुलिस और परिजनों की मदद से सौरभ को दादाबाड़ी स्थित प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मेडिकल कॉलेज अस्पताल भी लेकर गए, लेकिन वहां मौत की पुष्टि कर डॉक्टरों ने शव परिजनों को सौंप दिया.

    सौरभ सक्सेना सुबह 9:00 बजे करीब कोचिंग के लिए निकले थे. करीब 11:15 बजे किसी ने फोन कर संस्थान को सौरभ को अटैक आने की जानकारी दी. लोगों ने बताया कि दादाबाड़ी चौराहे पर गणेश जी मंदिर के निकट सौरभ को बाइक चलाते समय घबराहट होने लगी तो वह बाइक सड़क किनारे खड़ी कर दीवार के किनारे बैठ गए. मौके पर मौजूद लोगों ने 108 एंबुलेंस के जरिए सौरभ को प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने जांच के बाद हार्ट अटैक से मौत होने की जानकारी दी. मृतक सौरभ अपनी मां और छोटे भाई के साथ रहता था और अविवाहित था.


    संस्थान में सूचना मिली तो किसी को विश्वास नहीं हुआ. स्टूडेंट्स भी हैरानी जाता रहे थे कि जो सर कुछ समय पहले पढ़ा रहे थे, अब दुनिया में नहीं रहेंगे. विश्वास करना मुश्किल था. कई स्टूडेंट्स भी अंतिम विदाई देने पहुंचे. फैकल्टी सौरभ सक्सेना के स्टूडेंट यूपी के हार्दिक सिंह ने बताया, कोचिंग में शाम 7:00 से 8:30 बजे सर हमें पढ़ाने आते थे. सौरभ सर जैसे ही क्लास में आते, सब बच्चे सनी देओल बोलकर चिल्लाने लगते. उसके बाद वह मुस्कुराते और कोई बात बच्चे बोल देते तो सर थोड़ा सीरियस दिखते और उसके बाद अचानक हंस देते. क्लास में सीरियस होकर अच्छे से पढ़ते थे और सब बच्चों के साथ हंसते-हंसाते क्लास पूरी करवा देते थे. स्टूडेंट्स के कठिन से कठिन से सवालों को सर आसानी से बोर्ड पर हल कर देते थे.

    सर से एक बार एक बच्चे ने सवाल पूछा था, आपका फेवरेट एक्टर कौन-से हैं? सर ने कहा कि उनको सनी देओल पसंद है, तब से उनका नाम भी बच्चों ने सनी देओल ही रख दिया था, और तब से ही सर जब भी क्लास में रहते हम सब बच्चे सनी देओल सर के नाम से ही उन्हें बुलाते थे. कोचिंग में सौरव सर स्टूडेंट के साथ दोस्त की तरह रहते थे. स्टूडेंट्स उनकी क्लास में बोरिंग महसूस नहीं करते थे फिजिक्स के कई फार्मूले तो चुटकियों में समझा देते थे, जिन्हें स्टूडेंट भूलते नहीं.

    सौरभ परिवार में सबसे बड़े थे. पिता एनके सक्सेना की मौत 2 साल पहले हो गई थी. वह जेके फैक्ट्री में कार्यरत थे. मां नीलू और एक छोटा भाई गौरव परिवार में है. परिवार की जिम्मेदारी सौरव संभालते थे. उन्होंने फिजिक्स में एमफिल की थी. करीब साढ़े 5 साल से कोचिंग में फैकल्टी थे. कुछ दिनों पहले मध्य प्रदेश में सगाई तय हुई थी और जल्द ही शादी होने वाली थी. हाल ही में परिवार के एक शादी समारोह में सौरभ ने साफा पहना था, तब मिलने वालों ने उनसे मजाकिया लहजे में कहा था कि आपकी फरवरी की तैयारी लग रही है. मगर अब सौरभ की मौत की सूचना से मां बेसुध हो गई है और छोटे भाई पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

    Share:

    J&K में स्थायी शांति के लिए कैसे जुटी है सरकार? PM मोदी ने खुलकर बताया

    Fri Dec 29 , 2023
    नई दिल्ली: पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने अपने एक ऐतिहासिक फैसले में अनुच्छेद 370 को रद्द करने के मोदी सरकार (Modi government) के निर्णय पर अपनी मुहर लगा दी. इससे कानूनी तौर पर इस विवादित अध्याय का हमेशा के लिए समापन करने का काम हुआ. अब केंद्र सरकार के सामने जम्मू-कश्मीर में चुनाव […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved