img-fluid

दूसरे टेस्ट में बदल जाएगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11, दो से तीन खिलाड़ियों की छुट्टी तय

December 29, 2023

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत की प्लेइंग 11 बदली हुई नज़र आएगी. भारत की प्लेइंग 11 में बदलाव होने की सबसे बड़ी वजह पहले टेस्ट में पारी और 32 रन से मिली करारी हार है. इसी के चलते 3 जनवरी से खेले जाने वाले मुकाबले के लिए आवेश खान को टीम में शामिल किया गया है. दूसरे टेस्ट के दौरान टीम इंडिया में दो से तीन बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का दूसरे टेस्ट में खेलना तय है.फिट नहीं होने के चलते जडेजा पहले टेस्ट में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे. लेकिन अब वो प्लेइंग 11 में आर अश्विन को रिप्लेस करेंगे. आर अश्विन पहले टेस्ट में गेंद और बल्ले से योगदान देने में नाकाम रहे. अश्विन ने पहली पारी में 8 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में पहली गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौट गए. गेंद से भी अश्विन बेअसर साबित हुए और 19 ओवर में महज 1 विकेट ही हासिल कर पाए.


प्रसिद्ध कृष्णा पहले टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला था. रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ का कृष्णा पर लगाया गया दांव फ्लॉप साबित हुआ. कृष्णा को दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने बुरी तरह से निशाने पर लिया. कृष्णा ने 20 ओवर की गेंदबाजी में 93 रन खर्च किए और वह सिर्फ एक विकेट लेने में ही कामयाब रहे. इतना महंगा साबित होने के बाद कृष्णा का प्लेइंग 11 से बाहर होना तय है. कृष्णा के स्थान पर आवेश खान को मौका दिया जाएगा.

पहले टेस्ट में बल्लेबाजों की खराब परफॉर्मेंस के बाद अय्यर और गिल भी निशाने पर हैं. गिल अभी तक टेस्ट फॉर्मेट में खुद को साबित नहीं कर पाए हैं. 19 टेस्ट खेलने के बाद गिल का बल्लेबाजी औसत महज 31 का है जो कि बेहद खराब माना जा सकता है. बावजूद इसके टीम मैनेजमेंट गिल पर भरोसा कायम रखेगी और दूसरे टेस्ट में वह नंबर तीन पर ही बल्लेबाजी करते हुए नज़र आएंगे.

अय्यर शार्ट गेंदबाजी के खिलाफ खराब परफॉर्मेंस की वजह से निशाने पर रहते हैं. पहले टेस्ट में अय्यर ने 31 रन की पारी खेलकर क्रीज पर टिकने की कोशिश की. ऐसे में टीम मैनेजमेंट उन्हें एक और मौका जरूर देगी.

Share:

नीतीश कुमार बने JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में ऐलान

Fri Dec 29 , 2023
नई दिल्ली: नीतीश कुमार JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं. दिल्ली में शुक्रवार को हुई पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में औपचारिक ऐलान किया गया. जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि ललन सिंह के इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार को सर्वसहमति से अध्यक्ष चुना गया है.
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved