भोपाल। मार्च में लोकसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है। इसके पहले निर्वाचन आयोग चुनाव की तैयारियों में जुटा है। छह जनवरी से मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए आवेदन लिए जाएंगे। आठ फरवरी को सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। ऐसे में डॉ. मोहन यादव सरकार को पांच जनवरी के पहले प्रशासनिक सर्जरी करनी होगी। इसके बाद सरकार को जिला प्रशासन के अधिकारियों को हटाने के लिए आयोग की अनुमति लेनी होगी। नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने अनुसार प्रशासनिक जमावट करेंगे। ऐसे में उनके पास कलेक्टर, एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार के ट्रांसफर करने के लिए एक सप्ताह का ही समय है।
वहीं, आयोग ने एक ही स्थान पर तीन साल से पदस्थ कलेक्टर, एसपी समेत निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों को हटाने के निर्देश भी जारी किए है। यह निर्देश मुख्य सचिव और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को दिए है। आयोग के निर्देश के अनुसार तीन साल की अवधि 30 जून 2024 के आधार पर तय की जाएगी। इसमें बैतूल कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस का भी ट्रांसफर होगा। बैंस नौ फरवरी 2021 से बैतूल में पदस्थ है। सामान्य प्रशासन विभाग को आयोग के निर्देश का पालन करके मुख्य सचिव की ओर से 31 जनवरी 2024 तक आयोग को पालन प्रतिवेदन भेजना होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved