भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में होटल, रेस्टारेंट (Hotel, Restaurant) संचालकों पर सख्त कार्रवाई होगी, जो हुक्का बार (Hookah Bar) का संचालन करते पाए। इसको लेकर प्रदेश सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसमें हुक्का बार चलाने पर 3 साल (Three Years) तक की सजा का प्रावधान (provision of punishment) और सजा के साथ एक लाख तक का जुर्माना (fine up to one lakh) भी देना होगा।
नए साल के जश्न से पहले जारी नोटिफिकेशन में सब इंपेस्टर या उससे उच्च पद पर पदस्थ अधिकारी को कार्रवाई करने का अधिकार होगा। राज्य सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादन मध्य प्रदेश संशोधन अधिनियम 2023 लागू किया गया है। इस संशोधित अधिनियम के अनुसार आवासीय होटल, रेस्टोरेंट, भोजनालय,लोक मनोरंजन के ऐसे संस्थान जहां राज्य सरकार शासन द्वारा अधिसूचित किया जाएगा वहां हुक्का बार संचालित नहीं किया जाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved