• img-fluid

    फेडरल बैंक पर ICICI AMC का दांव, 9.95% स्टेक की RBI ने दी मंजूरी

  • December 29, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । फेडरल बैंक (Federal Bank) ने कहा कि उसे आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी (ICICI AMC) को बैंक में कुल 9.95 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने की अनुमति देने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से मंजूरी मिल गई है। आरबीआई ने बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 के प्रासंगिक प्रावधानों के अनुपालन को मंजूरी दे दी है।

    यह बदलाव फेडरल बैंक के एमडी और सीईओ श्याम श्रीनिवासन के नेतृत्व में हुआ है। साल 2010 में श्याम श्रीनिवासन ने फेडरल बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) और सीईओ का पद संभाला था और तब से इस पद पर हैं, उनका कार्यकाल 22 सितंबर, 2024 को समाप्त होगा। हालांकि, नए एमडी के चयन पर बैंक की ओर से कोई हालिया अपडेट उपलब्ध नहीं है।


    शेयर का हाल
    इस बीच, बीएसई पर फेडरल बैंक लिमिटेड के शेयर 1.55 रुपये या 1.01% की बढ़त के साथ 155.45 रुपये पर बंद हुए। इस बीच, फेडरल बैंक के शेयर को लेकर एक्सपर्ट बुलिश हैं। ब्रोकरेज फर्म निर्मल बैंग ने शेयर का टारगेट प्राइस 182 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि हमने अपना वैल्युएशन बढ़ा दिया है। ब्रोकरेज ने फेडरल बैंक के शेयर के लिए बाय रेटिंग दी है।

    दिग्गज निवेशक का दांव
    दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा राकेश झुनझुनवाला के पास प्राइवेट सेक्टर के फेडरल बैंक में 4.82 करोड़ शेयर या 2.01 प्रतिशत हिस्सेदारी है। डेटा से पता चला कि 2.45 करोड़ शेयर या 1.02% हिस्सेदारी दिवंगत राकेश झुनझुनवाला के नाम पर अलॉट है।

    कैसे थे बैंक के सितंबर तिमाही के नतीजे
    बता दें कि फेडरल बैंक का वित्त वर्ष 2022 की सितंबर तिमाही में 703.7 करोड़ रुपये प्रॉफिट के मुकाबले इस बार दूसरी तिमाही में प्रॉफिट 35.56% बढ़कर 954 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में शुद्ध ब्याज आय 1761.18 करोड़ रुपये के मुकाबले इस बार की दूसरी तिमाही में 16.7% बढ़कर 2056.4 रुपये हो गई।

    Share:

    JDU: राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज, ललन सिंह की हो सकती है अध्यक्ष पद से विदाई!

    Fri Dec 29 , 2023
    पटना (Patna)। बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) दिल्ली (Delhi) पहुंच चुके हैं। जनता दल यूनाईटेड (Janata Dal United ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह (National President Rajiv Ranjan Singh) उर्फ ललन सिंह (Lalan Singh) भी। दोनों शुक्रवार 29 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved