माधुरी दीक्षित के राजनीति में प्रवेश पर डाॅ. श्रीराम नेने ने कमेंट किया, “रोल मॉडल समाज का मार्गदर्शन कर रहे हैं। समाज में अच्छे सुधार होंगे तो भारत नंबर एक होगा। राजनीति हमारे बस की बात नहीं है। हम हर दिन नई चीजें सीखने की कोशिश करते हैं। इसी तरह हम लोगों की मदद करना पसंद करते हैं।”माधुरी ने कहा, “हर चुनाव में मुझे जवाब देना पड़ता है, लेकिन चुनाव लड़ना मेरी महात्वाकांक्षा नहीं है। राजनीति मेरा जुनून नहीं है, मैं रचनात्मक हूं। हर चुनाव में मुझे कहीं न कहीं से मैदान में उतारा जाता है, लेकिन मुझे राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है।
माधुरी दीक्षित के राजनीति में आने और चुनाव लड़ने की चर्चा कई बार हो चुकी है। पिछले लोकसभा चुनाव में भी चर्चा थी कि वह पुणे से चुनाव लड़ेंगी। उस वक्त खुलासा हुआ कि ये खबरें झूठी और काल्पनिक थीं। अब माधुरी के इस बयान से साफ हो गया है कि वह फिलहाल राजनीति में नहीं आएंगी।