• img-fluid

    केंद्र में आए तो कराएंगे जातिगत जनगणना…‘हैं तैयार हम’ रैली में बोले राहुल गांधी

  • December 28, 2023

    नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) आज गुरुवार को पार्टी की स्थापना दिवस (Establishment Day) पर महाराष्ट्र के नागपुर (Nagpur, Maharashtra) में ‘हैं तैयार हम’ रैली कर रही है. इस रैली में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समेत कई बड़े नेता शामिल हो रहे हैं. रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश में विचार और सत्ता की लड़ाई चल रही है. देश में दो विचारधारा की लड़ाई चल रही है. उन्होंने आगे कहा कि केंद्र में सत्ता में लौटने पर हमारी सरकार जातिगत जनगणना (caste census) कराएगी.

    कांग्रेस के 139वें स्थापना दिवस के अवसर पर ‘हैं तैयार हम’ रैली में कांग्रेस सांसद और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, “देश में इस समय विचारधारा की लड़ाई चल रही है, लोगों को लगता है कि यह राजनैतिक लड़ाई है, जो सही है लेकिन इस लड़ाई की नींव विचारधारा है. बहुत सारी पार्टियां NDA और INDIA गठबंधन में है लेकिन असल में लड़ाई दो विचारधाराओं के बीच है.”

    राहुल गांधी ने कहा कि हमारी विचारधारा कहती है कि देश की लगाम जनता के हाथों में होना चाहिए. देश को जैसे वर्षों पहले चलाते थे वैसे नहीं चलाना चाहिए. देश की लड़ाई आम जनता ने लड़ी थी. राजा-महराजाओं ने नहीं लड़ी थी. उनका तो अंग्रेजों के साथ पार्टनरशिप था. राजा-महराजाओं और अंग्रेजों के बीच पार्टनरशिप के खिलाफ कांग्रेस ने संघर्ष किया था.


    कांग्रेस की स्थापना दिवस पर राहुल गांधी ने बीजेपी और संघ पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी में ऊपर से ऑर्डर आता है. कभी कांग्रेस में रहे बीजेपी के एक सांसद ने हमें बताया कि ऊपर से ऑर्डर आता है, जो अब सहा नहीं जाता. उन्होंने कहा, “पिछले दिनों बीजेपी का एक सांसद मुझसे लोकसभा में मिला. उसने मुझसे कहा कि आपसे बात करनी है. उसके चेहरे पर चिंता साफ दिखाई दे रही थी. मैंने पूछा- सब ठीक है? जवाब में उसने कहा, नहीं, सब ठीक नहीं है. बीजेपी में रहकर अच्छा नहीं लग रहा. मेरा दिल कांग्रेस में है. बीजेपी में तो गुलामी चलती है. जो ऊपर से कहा जाता है, वो बिना सोचे समझे करना पड़ता है.”

    राहुल ने कहा कि आरएसएस ने सालों तक तिरंगे को सलामी नहीं दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में लोकतंत्र है. बीजेपी के उलट कांग्रेस में जूनियर कांग्रेस कार्यकर्ता भी पार्टी के शीर्ष नेताओं से सवाल पूछ सकता है या फिर अपनी असहमति जता सकता है.जातिगत जनगणना की बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “हम केंद्र की सत्ता में आने के बाद जाति आधारित गणना कराएंगे.”

    इस अवसर पर कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “पिछले 10 सालों से बीजेपी और RSS के लोग देश को तंग कर रहे हैं. अगर संघ की सरकार को नहीं रोका गया तो देश बर्बादी की ओर चला जाएगा और देश का लोकतंत्र और संविधान भी खत्म हो जाएगा.” इस रैली में सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को भी शामिल होना था, लेकिन अचानक इन दोनों का नागपुर दौरा रद्द हो गया. दोनों नेता इस रैली में उपस्थित नहीं सकीं. हालांकि पहले दोनों नेताओं के रैली में शामिल होने की खबरें आई थीं.

    Share:

    कश्मीर में लगातार शीतलहर और घने कोहरे के कारण श्रीनगर में वाहनों और पैदल यात्रियों की आवाजाही प्रभावित

    Thu Dec 28 , 2023
    श्रीनगर । कश्मीर में (In Kashmir) लगातार शीतलहर और घने कोहरे के कारण (Due to continuous Cold Wave and dense Fog) श्रीनगर में (In Srinagar) वाहनों और पैदल यात्रियों की आवाजाही (Movement of Vehicles and Pedestrians) प्रभावित हुई (Affected) । सुबह विजिविलिटी घटकर बमुश्किल पांच मीटर रह गई। गुरुवार को श्रीनगर शहर का न्यूनतम तापमान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved