नई दिल्ली: Samsung Galaxy A34 5G की कीमत में भारी कटौती की गई है। सैमसंग ने इस मिड बजट स्मार्टफोन को मार्च में लॉन्च किया था। दक्षिण कोरियाई कंपनी का यह स्मार्टफोन 8GB RAM, 256GB स्टोरेज, 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले जैसे दमदार फीचर्स के साथ आता है। इस स्मार्टफोन का लुक और डिजाइन Galaxy A54 5G की तरह ही है। कंपनी जल्द ही बाजार में अपनी गैलेक्सी A सीरीज के नए डिवाइसेज उतारने वाली है। यही कारण है कि सैमसंग अपनी पिछली सीरीज के डिवाइसेज में यह कटौती कर रही है।
Samsung Galaxy A34 5G को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में लॉन्च किया गया था। इसके बेस वेरिएंट की लॉन्च प्राइस 30,999 रुपये थी, जबकि इसका टॉप वेरिएंट 32,999 रुपये में लॉन्च हुआ है। इस स्मार्टफोन की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की गई है। अब इसका बेस वेरिएंट 28,999 रुपये में, जबकि टॉप वेरिएंट 30,999 रुपये में मिलेगा। इस फोन को लाइट ग्रीन, ब्लैक, सिल्वर और लाइट वॉयलेट कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
Galaxy A34 5G के फीचर्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 6.6 इंच के FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है। फोन के डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। साथ ही, इसका रेजलूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। फोन में MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 8GB RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। सैमसंग के इस स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक एक्सपेंड कर सकते हैं।
यह स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 48MP का मेन यानी प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड और 5MP का मैक्रो सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13MP का कैमरा मिलेगा। सैमसंग का यह स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है, जिसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा। यह फोन IP67 रेटेड है यानी पानी और धूल मिट्टी में यह फोन खराब नहीं होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved