इंदौर। कल भवन अनुज्ञा शाखा की बैठक में 24 घंटे में पास किए जाने वाले नक्शों के मामले में देरी पर अफसरों को निर्देश दिए गए कि इसमें लापरवाही की गई तो संबंधितों पर कड़ी कार्रवाई होगी। इसके अलावा 7 झोनों में सर्वाधिक अवैध कालोनियों के निर्माण की शिकायतें आ रही हैं। अफसर तीन दिन में निरीक्षण कर मौका रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इसके अलावा अवैध निर्माणों के मामले भी निगम का अमला कार्रवाई शुरू करे।
कई दिनों से नक्शा विभाग में महीनों से नई भवन अनुज्ञा लेने में लोगों को परेशानियां आ रही हैं और कई नक्शे पेंडिंग हैं। वहीं 24 घंटे में स्वीकृत किए जाने वाले नक्शों के भी यही हाल हैं। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अफसरों से पूछा कि 24 घंटे में स्वीकृत किए जाने वाले नक्शों की क्या स्थिति है और अभी भी कितने ऐसे नक्शे पेंडिंग हैं और किन कारणों से नक्शे स्वीकृत नहीं हो रहे हैं। अफसरों का जवाब था कि कुछ दिनों से पोर्टल की खराबी के चलते मामला अटक गया था। बैठक में सूचना प्रौद्योगिकी प्रभारी राजेश उदावत, अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन, अनूप गोयल और कई अधिकारी मौजूद थे।
बैठक के दौरान अफसरों को निर्देश दिए गए कि नगरीय क्षेत्र में कितनी अवैध कालोनियां हैं, उनका सर्वे करने के साथ-साथ झोन क्रमांक 1, 13, 14, 16, 17, 18, 19 में ग्रीन बेल्ट और अन्य स्थानों पर कितनी अवैध कालोनियां विकसित हो रही हैं, इसकी वार्डवार सूची तैयार कर बीओ, बीआई तीन दिन में मुख्यालय में रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इसके अलावा अवैध निर्माणों और अतिक्रमण की शिकायतें झोन स्तर और मुख्यालय पर कितनी लंबित हैं और इन मामलों में निगम अफसरों ने कितने नोटिस जारी किए और कितनों पर कार्रवाई की गई, यह भी जानकारी मांगी गई है। कई दिनों से अवैध निर्माणों के खिलाफ नगर निगम, जनकार्य विभाग और अन्य विभागों की कार्रवाई बंद पड़ी हुई थी। अब सभी जगह बीओ, बीआई को जाकर छानबीन कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved