नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट मैच खेल रही है. पाकिस्तान की बल्लेबाजी तो इस मैच की पहली पारी में ज्यादा कुछ चली नहीं. टीम ऑस्ट्रेलिया के स्कोर के बराबर तक नहीं पहुंच सकी. पाकिस्तानी गेंदबाजों ने हालांकि दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत नहीं करने दी. लेकिन फिर भी मेजबान टीम वापसी करने में सफल रही. इसका एक अहम कारण मिचेल मार्श की शानदार पारी है. मार्श भी टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों की तरह जल्दी आउट हो जाते लेकिन अब्दुल्ला शफीक ने उनका कैच छोड़ दिया.
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 54 रनों की बढ़त के साथ उतरी थी. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 318 रन बनाए थे. पाकिस्तानी टीम अपनी पहली पारी में 264 रनों पर ढेर हो गई. इसी के चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम बढ़त लेकर उतरी थी. लेकिन मेजबान टीम ने दूसरी पारी में अपने चार विकेट महज 16 रनों पर ही खो दिए.
पाकिस्तान को पांचवां विकेट भी मिल गया होता. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 46 रन था तब ये टीम अपना पांचवां विकेट खो सकती थी, लेकिन पाकिस्तान के अब्दुल्ला शफीक ने उनका कैच छोड़ दिया. आमेर जमाल 16वां ओवर लेकर आए. सामने थे मार्श. मार्श ने जमाल की ऑफ स्टंप की लाइन में पटकी गेंद पर ड्राइव खेलना चाहा लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर पहली स्लिप में गई. पहली स्लिप में खड़े थे शफीक. गेंद शफीक से थोड़ी ही दूर थी लेकिन इस तरह के कैच आसानी से पकड़े जाते हैं. शफीक हालांकि इस गेंद को लपक नहीं पाए और मार्श को जीवनदान मिल गया. शफीक इस सीरीज में लगातार कैच छोड़ रहे हैं. पहले मैच में उन्होंने उस्मान ख्वाजा का कैच छोड़ा था. वह डेविड वॉर्नर को भी जीवनदान दे चुके हैं.
मार्श का जब कैच छूटा तब वह सिर्फ 20 रनों पर थे. इस जीवनदान का मार्श ने पूरा फायदा उठाया और शानदार पारी खेली. उन्होंने अर्धशतक पूरा किया और स्टीव स्मिथ के साथ शतकीय साझेदारी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को खराब स्थिति में से निकाल दिया. अगर मार्श का वो कैच शफीक पकड़ लेते तो ऑस्ट्रेलिया की हालत और खराब हो सकती थी और ये टीम सस्ते में भी ऑल आउट हो सकती थी. मार्श हालांकि अपना शतक पूरा नहीं कर पाए. वह 96 रन बनाकर आउट हो गए. मीर हमजा की गेंद पर सलमान अगा ने उनका कैच लपका.मार्श का केच 20 रनों पर छूटा था और इसके बाद उन्होंने 76 रन और बनाए जो पाकिस्तान पर किसी जुर्माने से कम नहीं हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved