भरतपुर। भिंड जिले के 6 युवक आज सुबह बाइकों से सिहोनियां होकर गुजर रहे थे। दोनों बाइकों की भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त हुई कि छह लोग दूर-दूर जाकर गिरे। इस भीषण दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक की जिला अस्पताल में मौत हो गई। तीसरे युवक को ग्वालियर रेफर किया गया जिसकी रास्ते में मौत हो गई। घटना सिहोनियां थाना क्षेत्र स्थित खड़ियाहर के पास की है। इस दुर्घटना में घायल हुए दो अन्य लोगों को उपचार के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार एक मोटरसाइकिल पर 30 वर्षीय रिंकू पुत्र लाखन सिंह, विनय पुत्र मुनेन्द्र सिंह और मजबूत जोगेन्द्र सिंह निवासी बकनासा भिंड सवार थे और दूसरी मोटर साईकिल पर 18 वर्षीय पवन पुत्र कल्याण खटीक निवासी ऐनों, अभिषेक सिंह निवासी गुईथर और एक अन्य युवक सवार था। जब दोनों बाइक सिहोनियां थाना क्षेत्र की हद में आने वाले खड़ियाहर गांव के पास से गुजर रही थीं, तभी दोनों बाइको की आपस में भिड़ंत हो गई।
दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दूर-दूर तक बाइक पड़ी थीं और ये सभी लोग खंती और सड़क पर पड़े थे। राहगीरों ने सिहोनियां थाना पुलिस को फोन किया। पुलिस ने मौके पर देखा तो मजबूत सिंह की मौत हो चुकी थी। वहीं अन्य घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां अभिषेक सिंह की मौत हो गई। रिंकू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य लोगों को ग्वालियर रेफर किया गया। जिनमें से रास्ते में एक युवक की मौत हो चुकी है। सिहोनियां थाना पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved