ग्वालियर (Gwalior) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर में एक पीड़ित शख्स ने एसपी ऑफिस (SP office) पहुंचकर गुहार लगाई है कि ‘मेरी पड़ोसन से मुझे बचाओ साहब!’। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उसकी पड़ोसन महिला (neighbor woman) बीते एक साल से उसके घर के बाहर चबूतरे पर गंदगी के साथ ही पानी में कचरा घोलकर फेंकती है। रोकने- टोकने पर झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देती है, मामले में पीड़ित द्वारा दिये गए सीसीटीवी फुटेज के चलते एएसपी ने जांच के आदेश दिए है।
दरअसल, माधवगंज थाना क्षेत्र के समाधिया कॉलोनी में रहने वाले अखिलेश शर्मा अपनी पड़ोसन से परेशान हैं। उनका आरोप है कि उसकी पड़ोसन महिला बीते एक साल से उसके घर के बाहर कभी गन्दगी तो कभी पानी मे कचरा घोलकर फेंकती है। मना करने पर उसे झूठे मामलों में फसाने के साथ घर हड़पने की धमकी देती है। अखिलेश ने एक साल में सैंकड़ों शिकायती आवेदन पुलिस थाने, निगम ऑफिस में दिए, लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। इस बार वे एसपी ऑफिस पहुंचे और एसपी से गुहार लगाई कि ‘मेरी पड़ोसन से बचाओ साहब!”
अखिलेश शर्मा ने अपने शिकायती आवेदन के साथ पड़ोसन महिला की करतूत के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दिए। फुटेज के आधार पर थाना सर्कल के एएसपी गजेंद्र वर्धमान ने मामले की जांच के आदेश दिए है। उनका कहना है कि शिकायतकर्ता ने आवेदन फुटेज दिए हैं। उसके आधार पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। वहीं आखिलेश शर्मा ने एएसपी की जांच के आदेश के बाद न्याय मिलने की उम्मीद जताई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved