सुबह से देर रात तक परेशान हुए जाने और आने वाले यात्री
इन्दौर। देश की राजधानी दिल्ली में कल घना कोहरा छाया रहा। इसके कारण पूरे देश का हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। ज्यादातर एयर लाइंस और उड़ानों का बेस होने के कारण दिल्ली में जब कोहरे से उड़ानों का उड़ना और उतरना प्रभावित हुआ तो देश के ज्यादातर शहरों की उड़ानें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रुप से प्रभावित हुईं। इसके कारण इंदौर की भी आने-जाने वाली दो उड़ानें निरस्त रहीं, जबकि 40 से ज्यादा उड़ानें लेट हुईं।
विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली से सीधे आने और जाने वाली उड़ानों के अलावा कई उड़ानें जो अन्य शहरों से होते हुए इंदौर आती हैं, वे भी कहीं न कहीं दिल्ली में कोहरे के कारण प्रभावित हुईं, जिससे उनके आगे के रूट्स पर भी देरी का दौर शुरू हो गया। सुबह शुरू हुआ देरी का यह दौर रात तक चलता ही रहा। इस दौरान इंडिगो की शाम 6.25 बजे दिल्ली से इंदौर आकर 7.05 बजे वापस जाने वाली उड़ान को कंपनी ने निरस्त कर दिया। इसके साथ ही दिल्ली, मुंबई, जयपुर, अहमदाबाद, बैंगलुरु, उदयपुर, शिर्डी, नागपुर, रायपुर, हैदराबाद, सूरत, पुणे, कोलकाता और राजकोट सहित अन्य शहरों की उड़ानें एक से चार घंटे तक देरी से आईं व गईं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved