शहर में अब तक कुल 5 मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 2 ठीक हो चुके हैं
इंदौर। शहर में कल कोरोना के 2 नए मरीज मिले हैं। शहर में आज तक कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 3 हो गई है। इनमें से कोरोना का एक मरीज 23 दिसंबर को मिला था । तीनो ं में 36 साल से लेकर 50 और 55 साल वाले मरीज शामिल हैं। इनका इलाज जारी है। शहर में अब तक कुल 5 एक्टिव मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से 2 मरीज होम आइसोलेशन में पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।
डॉक्टर अमित मालाकार ने बताया कि शहर में अभी 2 फीमेल (महिला) और 1 मेल (पुरुष) मरीज मौजूद हैं। इन तीनों में से सभी मरीज सामान्य हैं, चिंता की कोई बात नहीं है। इन 3 मरीजों में से 2 मरीज ओल्ड पलासिया के तो 1 मरीज त्रिवेणी कालोनी का है। तीनों मरीजों की जानकारी लैब से मिली है, मगर 2 मरीजों के अलावा तीसरे मरीज के इलाके की जानकारी रिकार्ड में नहीं है। इन तीनों मरीजों का उनके घर में भी होम आइसोलेशन में इलाज जारी है। पिछले दिनों में पलासिया में 2 कोविड के मरीज मिले थे। वह होम आइसोलेशन में बिलकुल स्वस्थ हो चुके हैं। इन सभी मरीजों में कोरोना के वेरिएंट का पता लगाने के लिए इनके सैंपल भोपाल एम्स हॉस्पिटल में जांच के लिए भेजे गए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved