img-fluid

26 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें

December 26, 2023

1. हमास के खिलाफ जंग में नेतन्याहू ने दिए तीसरे विश्व युद्ध के संकेत, शी जिनपिंग और पुतिन से मांगी मदद

गाजा (Gaza) में हमास आतंकियों (hamas terrorists) से चल रहे भयंकर युद्ध (war) के बीच इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Israeli PM Benjamin Netanyahu) ने तीसरे विश्व युद्ध (third world war) के संकेत दे दिए हैं। सोमवार को विशेष संसदीय सत्र में बंधकों के रिश्तेदारों से मुलाकात पर उन्होंने कहा कि अपने लोगों को वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इजरायल जीत तक नहीं रुकेगा। इस बीच नेतन्याहू ने यह भी कहा कि इसके लिए शी जिनपिंग और व्लादिमीर पुतिन से मदद मांगी जा रही है। नेतन्याहू का यह बयान काफी चौंकाने वाला है क्योंकि हमास के खिलाफ जंग में नेतन्याहू को अमेरिकी मदद मिल रही थी और अमेरिका का रूस-चीन के साथ छत्तीस का आंकड़ा है। द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार को विशेष संसदीय सत्र के दौरान बंधकों के परिवारों से मुलाकात की। पीएम ने कहा कि इजराइल गाजा पट्टी में हमास द्वारा बंदी बनाए गए बंधकों को वापस लाने के लिए “हर संभव प्रयास” कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रयास को सफल बनाने के लिए “सैन्य दबाव” की आवश्यकता है।

2. केंद्र सरकार किसानों से MSP से ज्‍यादा पर खरीदेगी फसलें, 3 दिन में खाते में आएगा भुगतान;

केंद्र सरकार किसानों (farmers) को जल्द ही एक और तोहफा देने जा रही है। खबर है कि सरकार ने MSP यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) से ज्यादा पर किसानों से खरीफ की फसलें खरीदने का फैसला किया है। इतना ही नहीं पहली बार दाल की खरीदी की रकम किसानों के सीधे बैंक खातों में पहुंचेगी। सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि किसानों को तुअर का मौजूदा बाजार भाव मिले। कहा जा रहा है कि सरकार का यह कदम बिचौलियों की भूमिका को भी समाप्त कर देगा। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार की दो एजेंसियां खरीद की प्रक्रिया देखेंगी। इनमें NAFED और NCCF का नाम शामिल है। ये एजेंसियां ‘डायनैमिक प्राइस’ फॉर्मूला के तहत MSP से ज्यादा पर तुअर दाल खरीदेंगी। खबर है कि केंद्रीय गृहमंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह जल्द ही तुअर की खरीद के लिए नई प्रक्रिया की शुरुआत कर सकेंगे। इसके जरिए किसानों को महज तीन दिनों में तुअर खरीद का भुगतान हो जाएगा। तुअर की ‘डायनैमिक प्राइस’ एक सप्ताह की मंडी की कीमतों के आधार पर तय होंगी। इसमें वह एक दिन भी शामिल होगा, जिस दिन किसान ने तुअर बेची है।

3. INDIA में सीट शेयरिंग की गुत्थी सुलझ रही! क्या कांग्रेस दिखाएगी बड़ा मन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजय रथ को रोकने के लिए INDIA गठबंधन कमर कस रहा है. 28 दलों वाले इस गठबंधन की अब तक 4 बैठकें हो चुकी हैं और अब तक पीएम फेस और सीट शेयरिंग पर बात नहीं बन पाई है. गठबंधन में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस जैसी पार्टियां हैं, ऐसे में किसको कितनी सीटें दी जाएं, ये एक बड़ी चुनौती है. हालांकि गठबंधन के नेताओं के मूड को देखें तो लगता है कि ये गुत्थी सुलझ रही है. दरअसल, इंडिया ने सीट शेयरिंग की डेडलाइन 31 दिसंबर रखी है. 19 दिसंबर को दिल्ली में इंडिया गठबंधन की हुई चौथी बैठक में तय किया गया था कि 31 दिसंबर तक सीट बंटवारे को लेकर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है. डेडलाइन जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे गठबंधन के नेता अपनी पार्टी का रुख भी साफ कर रहे हैं. कांग्रेस, जेडीयू और नेशनल कॉन्फ्रेंस जैसी पार्टियों ने बता दिया है कि गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर कोई विवाद नहीं है. सभी एक मत हैं. कांग्रेस ने कहा है कि वो सीट शेयरिंग के लिए तैयार है और खुले मन से बातचीत करेगी. पार्टी के दिग्गज नेता जयराम रमेश ने कहा, हमारे नेता राहुल गांधी ने कहा कि हम सीट शेयरिंग के लिए तैयार हैं. खुले मन और बंद मुंह से ही सीट शेयरिंग की बातचीत होगी. जयराम रमेश का बयान बताता है कि कांग्रेस सीटों को लेकर बहुत ज्यादा मोलभाव नहीं करेगी. मतलब खरगे की पार्टी बार्गेनिंग के मूड में नहीं दिख रही है.


4. PM मोदी बोले- हमने अपनी विरासत पर गर्व किया, दुनिया का भी बदला नजरिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मंगलवार को राजधानी स्थित भारत मंडपम में वीर बाल दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत किए. उन्होंने युवाओं के एक मार्च पास्ट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पिछले साल 9 जनवरी को गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के दिन प्रधानमंत्री ने यह घोषणा की थी कि 26 दिसंबर को गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों- साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत की स्मृति में वीर बाल दिवस मनाया जाएगा. कार्यक्रम को संबोधित हुए पीएम मोदी ने कहा, भारत के वीर साहिबजादों को पूरी दुनिया और ज्यादा जानेगी. एक नया अध्याय शुरू हो रहा है. उन्होंने अपने लिए जीने के बजाय इस मिटटी के लिए जीना पसंद किया. पीएम ने कहा कि पिछले वर्ष देश ने पहली बार 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के तौर पर मनाया था. तब पूरे देश में सभी ने भाव विभोर होकर साहिबजादों की वीर गाथाओं को सुना था. वीर बाल दिवस भारतीयता की रक्षा के लिए कुछ भी कर गुजरने के संकल्प का प्रतीक है. ये दिन हमें याद दिलाता है कि शौर्य की पराकाष्ठा के समय कम आयु मायने नहीं रखती.

5. JDU के अध्यक्ष पद से ललन सिंह का इस्तीफा, नीतीश लेंगे अंतिम फैसला

बिहार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar in Bihar) की पार्टी जनता दल यूनाइटेड के हवाले से बड़ी खबर आ रही है. सूत्रों की मानें तो जदयू के ललन सिंह (Lalan Singh of JDU) ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा नीतीश कुमार को सौंप दिया है. लेकिन इसपर फैसला या घोषणा 29 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली पार्टी की बैठक में लिया जाएगा. अगर 29 दिसंबर को नीतीश कुमार की मौजूदगी में होने वाली बैठक में इस बात पर सहमति बन जाती है कि ललन सिंह अब आगे पार्टी का अध्यक्ष पद का जिम्मा नहीं देखेंगे तो यह अपने आप में एक बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम होगा. इससे पहल नीतीश कुमार जॉर्ज फर्नांडीस से लेकर शरद यादव, आरसीपी सिंह, उपेंद्र कुशवाहा और प्रशांत किशोर को पार्टी के सबसे बड़े पद से हटा चुके हैं. इस बार नीतीश कुमार पार्टी की कमान किसे देंगे, यह देखना दिलचस्प होगा. आरसीपी सिंह जो नीतीश कुमार के कभी सिपहसलार थे, उन्होंने पार्टी का पद छोड़ने के बाद नीतीश के ही खिलाफ बगावत छेड़ दी थी.

6. एमवी केम प्लूटो जहाज पर ड्रोन अटैक को लेकर राजनाथ सिंह बोले- ‘हमलावर को पाताल से भी खोज निकाला जाएगा’

‘एमवी केम प्लूटो’ जहाज पर ड्रोन हमले और लाल सागर में ‘एमवी साईबाबा’ पर हमले के मामले में भारत सरकार ने कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमलावर को पाताल से भी खोज निकाला जाएगा. रक्षा मंत्री ने कहा, “⁠भारत के समुद्री क्षेत्र में हलचल तेज हो गई है. भारत की बढ़ती आर्थिक ताकत कुछ लोगों को चुभ रही है. केम प्लूटो और साईं बाबा दो भारतीय जहाजों पर हमले हुए हैं. हम बताना चाहते हैं कि जिन्होंने ने भी इसे अंजाम दिया है उसे सागर की गहराई से निकाल लाएंगे और उन्हें सबक सिखाएंगे, जवाब देंगे.” मंगलवार (26 दिसंबर) को मुंबई में ‘आईएनएस इम्फाल’ के कमीशनिंग समारोह में बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि हाल ही में नौसेना के जहाजों पर हुए हमलों के बाद भारत ने समुद्र में गश्त बढ़ा दी है और भारत यह सुनिश्चित करेगा कि हिंद महासागर क्षेत्र (आईओआर) में समुद्री व्यापार नई ऊंचाइयां हासिल करे. वहीं, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने बताया कि कमर्शियल शिप्स पर समुद्री डकैती और ड्रोन हमलों से निपटने के लिए चार विध्वंसक शिप तैनात किए गए जिसमें पी-8आई विमान, डोर्नियर्स, सी गार्डियन, हेलीकॉप्टर और तटरक्षक पोत संयुक्त रूप से शामिल हैं.


7. समंदर में दहाड़ेगा ‘बाहुबली’ INS इम्फाल, एटॉमिक वॉर में भी 2-2 हाथ करने की है ताकत; जानें वॉरशिप के बारे में सबकुछ

भारतीय नौसेना (Indian Navy) अपने नवीनतम स्टील्थ गाइडेड-मिसाइल डिस्ट्रॉयर ‘इम्फाल’ को बेड़े में शामिल कर लिया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में आज मंगलवार (26 दिसंबर) को इसे सेवा में शामिल किया गया. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इम्फाल विध्‍वंसक पहला युद्धपोत है, जिसका नाम उत्तर पूर्व के एक शहर के नाम पर रखा गया है. बंदरगाह और समंदर दोनों में सख्‍त और व्यापक परीक्षण कार्यक्रम पूरा करने के बाद 20 अक्टूबर 2023 को इसे भारतीय नौसेना को सौंप दिया गया था. मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि इसके बाद इम्‍फाल पोत ने नवंबर 2023 में विस्तारित-रेंज सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया, जो बेड़े में शामिल किए जाने (कमीशनिंग) से पहले किसी भी स्वदेशी युद्धपोत के लिए पहला सफल प्रदर्शन था.163 मीटर लंबाई, 7,400 टन वजन और 75 प्रतिशत स्वदेशी सामग्री के साथ इम्फाल भारत में निर्मित सबसे शक्तिशाली युद्धपोतों में से एक है. यह समुद्र में दुर्जेय गतिशील किला इम्फाल 30 समुद्री मील से अधिक की गति प्राप्त करने में सक्षम है और यह सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल और सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों जैसे परिष्कृत ‘अत्याधुनिक’ हथियारों और सेंसर से लैस है.

8. मुंबई में 11 जगहों पर बम लगाए गए, RBI को धमकी भरा मेल; निर्मला सीतारमण का मांगा इस्तीफा

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को मंगलवार को एक बम धमकी भरा मेल मिला, जिसमें आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) के इस्तीफे की मांग की गई है. मेल में कहा गया है कि मुंबई में आरबीआई कार्यालयों, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक सहित 11 स्थानों पर बम रखे गए हैं और विस्फोट दोपहर 1:30 बजे होगा. मिली जानकारी के मुताबिक, मेल में लिखा है, “हमने मुंबई के विभिन्न स्थानों पर 11 अलग-अलग बम रखे हैं. आरबीआई ने निजी क्षेत्र के बैंकों के साथ मिलकर भारत में सबसे बड़े घोटाले को अंजाम दिया है. इस घोटाले में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, कुछ शीर्ष वित्त अधिकारी और भारत के कुछ प्रसिद्ध मंत्री शामिल हैं. हमारे पास इसके लिए पर्याप्त सबूत हैं.”


9. बिहार में कांग्रेस ने INDIA गठबंधन में मांगी 8-9 सीटें, 2024 चुनाव के लिए खेला बड़ा दांव

देश में अगले साल लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) होने जा रहे हैं. ऐसे में विपक्षी INDIA गठबंधन एक्शन में नजर आ रहा है. इसी दिशा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बिहार कांग्रेस के नेताओं (Bihar Congress leaders) के साथ बैठक की. इस मीटिंग में सीट शेयरिंग सहित आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति (Lok Sabha election strategy) पर चर्चा की गई. इस बैठक के बाद अखिलेश प्रसाद ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पहले भी हमारी एक बैठक होनी थी. लेकिन किसी वजह से नहीं हो पाई. लेकिन आज राहुल गांधी और खड़गे जी ने तीन घंटे का समय दिया. इस तीन घंटे की बैठक में बिहार के प्रमुख 35 से 36 नेता आए थे. उन सभी को मीटिंग में बोलने का मौका दिया गया. हमें गठबंधन में चुनाव लड़ना है. इसके लिए गठबंधन की एक समिति बनी है. 29 तारीख को इस समिति की बैठक होनी है, जिसमें सीट शेयरिंग पर चर्चा होगी. सीट शेयरिंग को लेकर सभी पार्टियों का लचीला रुख अपनाना होगा तभी गठबंधन बना रहेगा.

10. विनेश फोगाट ने किया खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड लौटाने का ऐलान, PM मोदी को लिखा खुला खत

भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) को लेकर जारी विवाद के बीच महिला रेसलर विनेश फोगाट (Female wrestler Vinesh Phogat) ने बड़ा ऐलान किया है. विनेश फोगाट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को खुला खत लिखते हुए, अपना खेल रत्न अवॉर्ड और अर्जुन अवॉर्ड (Khel Ratna Award and Arjun Award) वापस करने का ऐलान किया है. विनेश फोगाट से पहले बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने भी पद्मश्री अवॉर्ड (Padmashree Award) वापस करने का ऐलान किया था. विनेश फोगाट ने अपने खुले खत में लिखा है कि प्रधानमंत्री जी, साक्षी मलिक ने कुश्ती छोड़ दी है और बजरंग पूनिया ने पद्मश्री लौटा दिया है. विनेश फोगाट ने लिखा कि अब मैं पुरस्कार लेती उस विनेश की छवि से छुटकारा पाना चाहती हूं क्योंकि वो एक सपना था और हमारे साथ जो हो रहा है, वो एक हकीकत है. मुझे मेजर ध्यानचंद खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड दिया गया था, लेकिन उनका कोई मतलब नहीं रहा है. हर महिला सम्मान से जीना चाहती है, इसलिए मैं अपने अवॉर्ड लौटा रही हूं, ताकि ये हमारे ऊपर बोझ ना बन सके.

Share:

चासनाला त्रासदी की टीस... आपातकाल और काला पत्थर

Wed Dec 27 , 2023
– मुकुंद भारतीय इतिहास में वर्ष 1975 हर साल दो ‘बड़ी’ घटनाओं के लिए याद किया जाता है। एक आपातकाल। दूसरा चासनाला कोयला खान त्रासदी। झारखंड (तबके बिहार का भू-भाग ) के कोयलांचल धनबाद में हर साल चासनाला खान दुर्घटना की टीस उठती है। हर साल हजारों आंसू गिरते हैं…। चासनाला शहीद स्मारक में कालकलवित […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved