इंदौर। एक रिक्शा चालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी दो पत्नियां हैं। मृतक के पास एक कोरा कागज और पेन मिला। संभवत: उसमें वह कुछ लिखने वाला था। मृतक की बेटी का आरोप है कि रुपयों के लेन-देन में एक महिला द्वारा पिता को परेशान किया जा रहा था।
रुस्तम की चाल में रहने वाले बालकिशन पिता चितरलाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस उसके शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम करा रही है। बालकिशन की बेटी का कहना है कि वह मकान निर्माण काम से भी जुड़ा था। बाद में रिक्शा चलाने लगा। आरोप है कि गोटू की चाल में रहने वाली एक महिला का मकान बनाने के दौरान कुछ रुपयों का लेन-देन था। इन्हीं रुपयों को लेकर वह दबाव बना रही थी और झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दे रही थी। तीन दिन पहले ही उसे महिला ने रास्ते में रोककर धमकाया था। बालकिशन की एक अन्य पत्नी अन्नपूर्णा इलाके में रहती है। पुलिस पोस्टमार्टम के दौरान परिजन के बयान लेने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved