इन्दौर। आज सुबह केसरबाग रोड पर एक बड़ा हादसा टल गया। यहां एक वैन चालक 18 स्कूली ब’चों को लेकर तेजी से जा रहा था, तभी यहां से गुजर रहे परिवहन विभाग के उड़नदस्ते को लोगों ने जानकारी दी। उड़नदस्ते ने वैन का पीछा किया तो वैन चालक रुकने के बजाय तेजी से गाड़ी भगाने लगा। टीम ने फिल्मी स्टाइल में उसे पकड़ा। इसके बाद लोगों ने वैन चालक की जमकर पिटाई की।
आरटीओ प्रदीप शर्मा ने बताया कि आज सुबह करीब 9 बजे राऊ सर्कल पर चैकिंग के लिए परिवहन विभाग का उड़नदस्ता उपनिरीक्षक जितेंद्र गुर्जर के नेतृत्व में केसरबाग रोड होते हुए जा रहा था। तभी वहां कुछ लोगों ने उन्हें देखकर रोका और बताया कि एक वैन चालक वैन में कई ब’चों को बैठाकर मोबाइल चलाते हुए तेजी से जा रहा है। इससे हादसा हो सकता है और ब’चों की जान को खतरा है। इस पर टीम का ध्यान तुरंत वैन (एमपी09-सीए-&2&9) पर गया। वैन को तेजी से भागते देख उड़नदस्ते ने भी गाड़ी से उसका पीछा किया।
पीछा होते देख वैन चालक ने गाड़ी रोकने के बजाय और तेजी से दौड़ाना शुरू कर दिया। वहीं बचने के लिए केसरबार रोड ब्रिज के पास एक कॉलोनी में घुस गया और छोटी गलियों में तेजी से गाड़ी दौड़ाने लगा। दो बार अलग-अलग गलियों के चक्कर लगाने के बाद गुर्जर गाड़ी से उतर गए और लोगों के साथ घूमकर आने वाले प्रमुख मार्ग पर खड़े हो गए, जबकि गाड़ी उसका पीछा कर रही थी। जब वैन चालक मुख्य मार्ग पर पहुंचा तो लोगों के साथ गाड़ी के सामने आकर गुर्जर ने उसे रोका। गुस्साए लोगों ने वैन चालक को गाड़ी से उतारकर जमकर पीटा। गुर्जर ने बताया कि वैन स्कूली न होकर निजी थी और उसमें अलग-अलग स्कूलों के 18 ब’चों को बैठा रखा था। ड्राइवर का नाम मजहर हिदायी निवासी विजय पैलेस कॉलोनी है। टीम ने ब’चों को स्कूल छुड़वाने के बाद वाहन जब्त कर लिया। वाहन चालक के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने, निजी वाहन का व्यावसायिक उपयोग करने, मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने जैसी धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved