पोस्टमार्टम के बाद उद्योगपति सहित दो अन्य के शव परिजन को सौंपा…
इंदौर। कल गणेश घाट (Ganeh Ghat) पर हुए हादसे में मारे गए उद्योगपति (Businessman) का परिवार (Family) लगातार हादसों का शिकार हो रहा है। कल हादसे में मारे गए राकेश साहनी (Rakesh Sahani) के भाई जाकेश साहनी की पत्नी पिछले दिनों सिंगापुर में क्रूज से गिरकर मारी गई थी, उनका शव आज तक नहीं मिला है और अब राकेश साहनी की भी दुर्घटना में मौत हो गई। राकेश साहनी का ही खरगोन में नर्मदा के निकट नमाडस रिसोर्ट है, बताया जाता है कि वह भी पिछले दिनों आई बाढ़ में तबाह हो चुका है।
ए.बी. रोड फोर लेन स्थित गणेश घाट उतर रहे एक ट्राले के ब्रेक फेल होने के चलते दूसरी तरफ से आ रहे एक अन्य ट्राले में वह घुस गया और दोनों वाहनों में आग लग गई थी। इस घटना में ट्रक ड्राइवर, बाइक चालक और कार के पास खड़े इंदौर के उद्योगपति राकेश साहनी की मौत हो गई। साहनी का ड्राइवर कार का टायर बदल रहा था और ट्राले ने टक्कर के दौरान उन्हें भी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि बड़वाह के आगेनर्मदा किनारे साहनी की नमाडस रिसोर्ट है। जो इस साल आई नर्मदा की बाढ़ में तहस नहस हो गया था। यह बात सामने आ रही है कि साहनी जिस समय घटना का शिकार हुए, उस समय कहीं और जा रहे थे और यह हादसा हो गया। इससे पहले राकेश साहनी के भाई जाकेश साहनी अपनी पत्नी रीता के साथ सिंगापुर और मलेशिया घुमने के लिए गए थे। वे स्पेक्ट्रम ऑफ द सीज क्रूज पर सवार पेनांग से सिंगापुर जा रहे थे, तभी उनकी पत्नी रीता लापता हो गई थी। सीसीटीवी फूटेज मेंं पता चला कि वह क्रूज मेंं समुद्र के किनारे खड़ी थी और वहीं से गिर गई। काफी तलाश के बाद भी पत्नी का शव नहीं मिल पाया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved