• img-fluid

    Ind Vs SA, 1st Test: इतिहास रचने के इरादे से मैदान पर उतरेगी भारतीय टीम

  • December 26, 2023

    सेंचुरियन (Centurion)। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) आज (26 दिसंबर) साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ उसी के घर में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज (2 match test series) का आगाज करेगी. पहला टेस्ट (India Vs South Africa 1st Test) सेंचुरियन (Centurion) में भारतीय समयानुसार आज दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा. भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने साउथ अफ्रीकी (South Africa) जमीन पर अब तक के इतिहास में एक भी द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज नहीं जीती है।


    भारतीय टीम 1992 से साउथ अफ्रीकी जमीन पर द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज खेलती आ रही है, लेकिन उसने अब तक एक भी सीरीज नहीं जीती है. भारतीय टीम ने अब तक साउथ अफ्रीका में कुल 8 द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज खेलीं. इसमें से 7 हारे और 1 ड्रॉ रही थी।

    हालांकि ओवरऑल दोनों टीमों के बीच कुल 15 द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज खेली गईं. इसमें से भारत ने सिर्फ 4 जीती और 8 हारी हैं. 3 ड्रॉ रहीं. मगर इस बार भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने के अपने 31 साल के इंतजार को खत्म करने के लिए तैयार है।

    वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में 36 दिन पहले मिली हार की निराशा को भुलाकर भारतीय टीम को बड़ी उपलब्धि हासिल करने के लिए पूरी ताकत झोंकनी होगी. हमेशा की तरह मौजूदा सीरीज को भी रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम के लिए ‘अंतिम किला’ कहा जा रहा है।

    साउथ अफ्रीका में दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का रिकॉर्ड
    कुल टेस्ट सीरीज: 8
    अफ्रीकी टीम जीती: 7
    भारतीय टीम जीती: 0
    ड्रॉ: 1

    रोहित के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका
    वनडे वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के पास कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी करने का मौका था, लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार के कारण वह वर्ल्ड कप विजेता कप्तान नहीं बन पाए. अब उनके पास साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने वाला पहला भारतीय कप्तान बनने का मौका है और वह इसे हाथ से नहीं जाने देंगे।

    साउथ अफ्रीका में मोहम्मद अजहरुद्दीन (1992), सचिन तेंदुलकर (1996) और सौरव गांगुली (2001) की कप्तानी में भारत को नाकामी हाथ लगी. राहुल द्रविड़ (2006-07), धोनी (2010-11 और 2013-14) और विराट कोहली (2018-19 और 2021-22) ने टेस्ट मैच जीते, लेकिन कोई भी टीम सीरीज नहीं जीत पाई।

    भारत के कुछ स्टार क्रिकेटरों का यह दक्षिण अफ्रीका का अंतिम दौरा हो सकता है और वह निश्चित तौर पर इसको यादगार बनाने के लिए बेताब होंगे।

    ओवरऑल भारत और अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का रिकॉर्ड
    कुल टेस्ट सीरीज: 15
    अफ्रीकी टीम जीती: 8
    भारतीय टीम जीती: 4
    ड्रॉ: 3

    अफ्रीकी गेंदबाजों से बल्लेबाजों को निपटना होगा
    टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाले दक्षिण अफ्रीका के पास कुछ अच्छे तेज गेंदबाज हैं, जो भारत के युवा बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की असली परीक्षा कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, मार्को यानसेन और गेराल्ड कोएत्जी जैसे गेंदबाजों के सामने होगी।

    इसी तरह से उपमहाद्वीप की पिचों पर खुद को साबित करने वाले शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाजों को अधिक चुनौती पूर्ण परिस्थितियों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. शॉर्ट पिच गेंद अय्यर की कमजोरी मानी जाती रही हैं और उन्हें इससे पार पाने के लिए कुछ खास करना होगा।

    टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

    भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, केएस भरत (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन (दूसरा टेस्ट).

    साउथ अफ्रीकी टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, टोनी डी जोरजी, डीन एल्गर, कीगन पीटरसन, काइल वेरिन (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), नांद्रे बर्गर, मार्को यानसेन, वियान मुल्डर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, डेविड बेडिंघम।

    Share:

    MP कैबिनेट विस्तार: शिवराज के करीबियों से किनारा, सिंधिया समर्थकों पर दांव

    Tue Dec 26 , 2023
    भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh) में मोहन यादव (Mohan Yadav led) के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार (BJP government ) में 28 विधायकों को सोमवार को मंत्री पद की शपथ (28 MLAs took oath as ministers) दिलाई गई. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को ध्यान में रखते हुए जातीय समीकरण […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved