img-fluid

साउथ अफ्रीका में फिर धमाल मचाएंगे विराट कोहली, एक शतक जड़ इस मामले में बन सकते हैं नंबर-1 बल्लेबाज

December 25, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) साउथ अफ्रीका (South Africa) की सरजमीं पर एक बार फिर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। मौजूदा स्क्वॉड (squad) में किंग कोहली एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्हें अफ्रीकी धरती पर खेलने का सबसे ज्यादा अनुभव है, ऐसे में वह इसका खूब फायदा उठाना चाहेंगे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली के निशाने पर कई रिकॉर्ड्स होंगे, जिसमें एक रिकॉर्ड एक्टिव क्रिकेटरों में घर के बाहर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने का होगा। फिलहाल रन मशीन कोहली इस मामले में दूसरे पायदान पर चल रहे हैं, मगर इस सीरीज में एक सेंचुरी जड़ वह संयुक्त रूप से पहला पायदान हासिल कर सकते हैं।


एक्टिव क्रिकेटरों में फिलहाल घर के बाहर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड स्टीव स्मिथ के नाम है। इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने अभी तक विदेशी सरजमीं पर 16 शतक जड़े हैं, वहीं विराट कोहली 15 सेंचुरी के साथ दूसरे पायदान पर हैं। अगर विराट के बल्ले से 2 मैच की इस सीरीज में एक शतक निकलता है तो वह संयुक्त रूप से नंबर-1 के पायदान पर पहुंच जाएंगे, वहीं दो शतक उन्हें टॉप पर पहुंचा सकते हैं। बता दें, 26 दिसंबर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट खेला जाएगा, इसी दिन ऑस्ट्रेलिया भी पाकिस्तान के खिलाफ दूसरा मुकाबला खेलेगी।

एक्टिव क्रिकेटरों में विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने के मामले में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन तीसरे, जो रूट चौथे और चेतेश्वर पुजारा 5वें पायदान पर है।

एक्टिव क्रिकेटरों द्वारा घर के बाहर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक

स्टीव स्मिथ- 16
विराट कोहली- 15
केन विलियमसन- 13
जो रूट- 12
चेतेश्वर पुजारा- 9

बात विराट कोहली की करें तो वह अपनी लंदन ट्रिप के बार वापस टीम के साथ जुड़ गए हैं और 26 दिसंबर यानी कल से शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। कोहली 15 दिसंबर को साउथ अफ्रीका पहुंचे थे, मगर 19 दिसंबर को वह निजी कारणों के चलते लंदन गए थे। वह 24 दिसंबर को वापस टीम के साथ जुड़ गए हैं और उन्होंने ट्रेनिंग सेशन में भी हिस्सा लिया।

Share:

Christmas holiday: आज शेयर बाजार, स्कूल-कॉलेज, बैंक, सरकारी दफ्तर सभी बंद

Mon Dec 25 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय शेयर बाजार (Indian stock market) आज यानी सोमवार, 25 दिसंबर को क्रिसमस (Christmas holidayToday) के अवसर पर बंद रहेगा। इसलिए कोई ट्रेडिंग नहीं होगी। शेयर बाजार के अलावा आज स्कूल-कॉलेज और बैंक भी बंद (Schools, colleges and banks also closed) हैं। कुछ जगहों पर क्रिसमस को लेकर बैंक 27 दिसंबर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved