img-fluid

दो गर्भाशय वाली महिला ने दिया जुड़वा बेटियों को जन्म, डॉक्टर बोले- ये दुर्लभ जन्मजात स्थिति

December 25, 2023

अलबामा (Alabama)। अमेरिका (America) के अलबामा (Alabama) की दो गर्भाशय वाली महिला ( woman with two uteruses) केल्सी हैचर (Kelsey Hatcher) (32) ने जुड़वा बेटियों को जन्म (Gave birth Twin daughters.) दिया है। करीब 20 घंटे के अंतर पर मंगलवार को रॉक्सी लैला और बुधवार को दूसरी बेटी रेबेल लेकन का जन्म हुआ। बर्मिंघम (यूएबी) अस्पताल ने कहा कि दो गर्भाशय होने का ऐसा मामला लाखों में एक महिला के साथ होता है। महिला के दोनों गर्भाशय में एक-एक बच्चा पल रहा था। फिलहाल मां और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं।


केल्सी हैचर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, मेरे जुड़वा बच्चे होना एक चमत्कार है। मैं अपनी बेटियों का जन्मदिन अलग-अलग दिन ही मनाउंगी। उन्होंने कहा, हमने कभी सपने में भी इस तरह के गर्भावस्था और बच्चों के जन्म के बारे में सोचा होगा लेकिन अपनी दोनों बच्चियों को सुरक्षित रूप से इस दुनिया में लाना एक खूबसूरत अहसास है।

17 की उम्र में पता चली थी ‘गर्भाशय डिडेल्फिस’ की बात
केल्सी हैचर को 17 साल की उम्र में पता था कि उसे ‘गर्भाशय डिडेल्फिस’ है। डॉक्टर बोले, एक महिला में दो गर्भाश्य होने की ये दुर्लभ जन्मजात स्थिति है। जो बहुत कम महिलाओं में होता है। केल्सी को इस साल मई में पता चला कि वह जुड़वा बच्चों की मां बनने जा रही है और उसके प्रत्येक गर्भाशय में एक भ्रूण मौजूद है।

बहुत दुर्लभ है इस तरह का मामला
हैचर ने कहा कि उन्हें बताया गया था कि दो गर्भाशय में दो बच्चों का होना बहुत दुर्लभ है। डॉक्टरों ने कहा कि ऐसा 50 करोड़ महिलाओं में से एक ही को होता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस तरह का आखिरी मामला बांग्लादेश में 2019 में सामने आया था, जब आरिफा सुल्ताना (20) ने 26 दिनों के अंतर पर दो स्वस्थ जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। बर्मिंघम के महिला और शिशु केंद्र में अलबामा विश्वविद्यालय में हैचर की देखभाल करने वाली प्रसूति-स्त्री रोग विशेषज्ञ श्वेता पटेल के अनुसार, दोनों गर्भाशयों में गर्भावस्था बेहद दुर्लभ है।

Share:

Pope Fransis ने शांति का आह्वान के साथ की वैश्विक क्रिसमस समारोह की शुरुआत

Mon Dec 25 , 2023
वेटिकन सिटी (Vatican City)। दुनियाभर में क्रिसमस त्योहार (Christmas Celebrations) जोर-शोर से मनाया जा रहा है। वहीं पूर्व संध्या को पोप फ्रांसिस (Pope Francis) ने सबसे पहले शांति के आह्वान (Call for peace) के साथ वैश्विक क्रिसमस समारोह की शुरुआत (Beginning of global Christmas celebrations) की। इसके बाद उन्होंने गाजा पर हो रहे हमले को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved