• img-fluid

    अभी भी कम नहीं हुए TMC सांसद के तेवर! उपराष्ट्रपति की मिमिक्री पर बोले- ‘एक बार नहीं, हजार बार करूंगा’

  • December 24, 2023

    नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री (Mimicry of Vice President Jagdeep Dhankhar) कर विवादों में घिरे टीएमसी के सांसद कल्याण बनर्जी (TMC MP Kalyan Banerjee) ने फिर से दोहराया कि एक बार नहीं, हजार बार मिमिक्री करूंगा. उन्होंने कहा कि एक बार मैंने इसे किया है, यदि आवश्यक हो तो मैं इसे एक हजार बार करूंगा. आप मुझे जेल में डाल सकते हैं. आप मुझे मार सकते हैं, लेकिन लड़ाई नहीं रुकेगी. कल्याण बनर्जी ने नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु (Leader of Opposition Shubhendu) अधिकारी के खिलाफ श्रीरामपुर में आयोजित जवाबी सभा में ये बातें कहीं.

    उन्होंने कहा कि श्रीरामपुर में बहुत सारे पढ़े-लिखे लोग हैं. वास्तव में बहुत सारे लोग हैं, जो कला जानते हैं. वे जानते हैं कि क्या मजाक है और क्या मजाक नहीं है. विपक्षी नेता के पास यह समझने की क्षमता नहीं है. कल्याण बनर्जी ने कहा कि हममें से कुछ लोग विरोध करते समय गाने गाते हैं और चुटकुले बनाते हैं. मैं राज्यसभा का सदस्य नहीं हूं. मुझे कैसे पता चलेगा कि सभापति क्या करते हैं? हालांकि, यह करने के बाद मिमिक्री का बोलबाला हो गया.

    उन्होंने कहा कि क्या मिमिक्री सबसे पहले हमने देखी? प्रधानमंत्री ने मिमिक्री की? हमने इसका आनंद लिया. हमने इसे खेल की तरह लिया है. मिमिक्री कोई नई बात नहीं है. यह एक कला है. कल्याण बनर्जी ने कहा कि अगर किसी को चुटकुले समझ में नहीं आते तो मैं क्या कर सकता हूं. अगर किसी के पास शिक्षा नहीं है और उसे हास्य समझ में नहीं आता तो मैं यह कर सकता हूं.


    उन्होंने कहा, “मैं बंगाल की मिट्टी में पैदा हुआ हूं. बंगाल की संस्कृति में पैदा हुआ हूं. मेरा विद्यार्थी जीवन नाटकों का पाठ करने में बीता. मैं काफी अच्छा पाठ करता था. वह पुरानी बात है. मेरे पास कुछ भी नहीं है. हनुमान की पूंछ में आग लगा दी गई है. टीएमसी सांसद ने कहा कि आज चर्चा देश के अंदर नहीं रह गई है. देश के बाहर चली गई है. इस देश का लोकतंत्र ऐसा नहीं है. जो ऊपर बैठा है वो ऐसे ही करेगा. मुझे कोई दिक्कत नहीं है.

    उन्होंने कहा कि मैं एक जगह पर विश्वास करता हूं. चूंकि मैं श्रीरामपुर का जन प्रतिनिधि हूं. इसलिए मुझे तीन बार जिताया है. मैं श्रीरामपुर की जनता के प्रति जवाबदेह रहूंगा. अगर आपको लगता है कि आने वाले दिनों में भी वे जीतेंगे. मेरे पास प्रतिक्रिया देने के लिए और कहीं नहीं है. आप संवैधानिक पद पर बैठकर बच्चों की तरह ऐसा क्यों कर रहे हैं? किसी को नहीं पता कि चोट कहां लगी.मेरा संस्कार खत्म नहीं हुआ. मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप सुधार पर ध्यान दें.

    उन्होंने कहा कि कभी कहते हैं कि मैं किसान का बेटा हूं, लेकिन आप तो किसान के बेटे हैं, जब आप प्रत्याशी बने तो यह नहीं कहा कि आप किसान के बेटे हैं, मुझे वोट दो. बताओ तुमने कितने दिन खेत में जाकर खेती की. भारत के करोड़ों किसान जोधपुर के जमींदार बनें और करोड़ों रुपये के मालिक बनें, मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वे उनके जैसे बड़े लोग बनें. उन्होंने कहा कि यदि 42 को उल्टा कर दिया जाए तो यह 24 हो जाता है. यहां बीजेपी को 5 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेगी. भारत में अचानक ऐसा क्या हुआ कि साल के अंत में दिल्ली की सर्दियों में ऐसी घटना क्यों घटी?

    Share:

    राम मंदिर के उद्घाटन समारोह के लिए कई प्रकार के आभूषण, बर्तन, कपड़े और मिठाइयां भेजेगा नेपाल

    Sun Dec 24 , 2023
    नई दिल्ली: नेपाल (Nepal) अगले महीने अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह (Ram temple inauguration ceremony) के लिए विभिन्न प्रकार के आभूषण, बर्तन, कपड़े और मिठाइयां (Jewellery, utensils, clothes and sweets) भेजेगा. ये वस्तुएं भेजने के लिए जनकपुर धाम-अयोध्या धाम यात्रा (Janakpur Dham-Ayodhya Dham Yatra) आयोजित की जाएगी. जानकी मंदिर रामरोशन दास वैष्णव के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved