नई दिल्ली: ‘सनातन धर्म हमेशा अटल है और रहेगा’…ये कहना है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत (Rashtriya Swayamsevak Sangh chief Mohan Bhagwat) का. भागवत हरिद्वार में जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी (Mahamandaleshwar Avadheshanand Giri) के आचार्य महामंडलेश्वर के 25 साल पूरे होने पर आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. कार्यक्रम में राम जन्मभूमि मंदिर न्यास (Ram Janmabhoomi Temple Trust) के महामंत्री चंपत राय, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और सांसद रमेश पोखरियाल निशंक समेत कई राजनेता और साधु संतों ने शिरकत की थी.
इस दौरान संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश को चलाने वाले प्रजा पर शासन करने के लिए नहीं बल्कि उनका पालन के लिए रहें. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने संसद में आने के पहले दिन ही कहा था कि वो एक प्रधान सेवक हैं, ऐसी सोच के साथ ही लोग सत्ता और शासन में रहें. सनातन धर्म पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सनातन धर्म था, है और हमेशा रहेगा.
उन्होंने कहा कि समय-समय पर समाज में कुछ विसंगतियां आती रहती हैं और वो दूर भी हो जाती हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सनातन धर्म हमेशा से ही जन कल्याण की बात करता हैं. आपको बता दें कि आचार्य महामंडलेश्वर के 25 साल पूरे होने के अवसर पर हरिद्वार के हरिहर आश्रम में तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें भाग लेने के लिए मोहन भागवत पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने आश्रम में संत समाज से मुलाकात कर उनके साथ कई बिंदुओं पर चर्चा की.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved