भोपाल। दो दिन पहले ई नगर पालिका पोर्टल को हैक कर लिया है। इसके बाद से आईटी विशेषज्ञों की टीम पोर्टल को हैकर से मुक्त कराने में जुटी हैं। अभी तक विशेषज्ञ हैकर का ही पता नहीं लगा पाए हैं। ऐसे में फिलहाल ई-नगर पालिका पोर्टल शुरू होने के फिलहाल आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं। पोर्टल शुरू होने तक नगरी निकायों में ई-नगर पालिका पोर्टल पर चलने वाले काम पुराने ढर्रे पर ऑफलाइन होते रहेंगे।
प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास नीरज मंडलोई ने बताया है कि 21 दिसंबर 2023 को ई- नगर पालिका सॉफ्टवेयर पर साइबर अटैक की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना प्राप्त होते ही विभाग के सभी सर्वरों तथा अन्य नेटवर्क को हार्डवेयर के रखरखाव के लिए नियुक्त आईटी टीम द्वारा एहतिहात के तहत बंद कर दिया गया था। इसके बाद विभाग द्वारा इंडियन इमरजेंसी रिस्पांस टीम तथा साइबर पुलिस को घटना की सूचना दी गई। विशेषज्ञों तथा साइबर पुलिस के द्वारा घटना की जांच की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved