नई दिल्ली (New Delhi) । पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी दो मैच की टेस्ट सीरीज से पहले वापस टीम के साथ जुड़ गए हैं। पिछले दिनों खबर आई थी कि कोहली ‘फैमिली इमरजेंसी’ के चलते अचानक टीम का साथ छोड़ लंदन (London) रवाना हो गए हैं, इस वजह से तीन दिन तक चलने वाला इंट्रा स्क्वॉड मैच भी उन्होंने मिस किया। हालांकि अब उनकी इस लंदन ट्रिप पर बड़ा खुलासा हुआ है। जानकारी के अनुसार विराट कोहली किसी फैमिली इमरजेंसी के चलते लंदन नहीं गए थे, बल्कि यह उनकी एक प्लान्ड ट्रिप थी जिसके बारे में बीसीसीआई समेत भारतीय टीम मैनेजमेंट को पहले से ही पता था।
रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा ‘विराट कोहली वह मैच (इंट्रा स्क्वॉड मैच) नहीं खेलने वाले थे। टीम मैनेजमेंट को उनके प्लान और शेड्यूल के बारे में पता था, और यह कोई ऐसी घटना नहीं है जो रातोरात या किसी फैमिली इमरजेंसी के कारण हुई हो। जिस खिलाड़ी की बात हो रही है उसे देखो, वह विराट कोहली हैं। जब इन चीजों की बात आती है तो उनकी चीजें प्लान्ड होती है। उनकी लंदन ट्रिप के बारे में पहले ही बता दिया गया था और योजना बना ली गई थी।’
विराट कोहली ने लंदन रवाना होने से पहले साउथ अफ्रीका में तीन दिन ट्रेनिंग की थी और इसी के बाद उन्होंने टीम का साथ छोड़ा था। हालांकि अब वह 26 दिसंबर से शुरू होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले टीम के साथ फिर से जुड़ चुके हैं। विराट कोहली 15 दिसंबर को सबसे पहले टीम के साथ साउथ अफ्रीका पहुंचे थे। वहां तीन दिन प्रैक्टिस करने के बाद वह 19 दिसंबर को लंदन के लिए रवाना हुए।
बीसीसीआई सीनियर अधिकारी ने ‘कोहली 15 दिसंबर को भारत से दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हुए। 19 दिसंबर को लंदन जाने से पहले उन्होंने 3-4 अच्छे ट्रेनिंग सेशन किए। अगले कुछ दिनों तक वह लंदन में थे और अब टेस्ट टीम के साथ जुड़ गए हैं और संभावना है कि कल सेंचुरियन में सभी के साथ ट्रेनिंग भी करेंगे।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved