इंदौर। नए साल से कुछ दिनों पहले उमंग और उत्साह के साथ-साथ खूबसूरत तोहफे लेकर जल्द ही हमारे बीच अब सांता आने वाले है। खुशियों की बहार लेकर हर वर्ष सांता क्लाज आते हैं, जो बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को खुशियों के साथ-साथ अनेकों तोहफे देकर जाते हैं। सांता का नाम सुनते ही हम सब के चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाती है, क्यूंकि सांता सिर्फ अकेले नहीं आते वह अपने संग कई तोहफे भी साथ लाते है।
इन्हीं खुशियों के बीच क्रिसमस आने में महज एक दिन का समय बाकी है, शहर की गलियाँ, चौराहे या नगरों को सांता क्लाज के साथ-साथ रंग बिरंगी सजावट कर क्रिस्मस की तैयारियां करीब पूरी हो गई है। इस दिन इसका विशेष महत्व होता है। इंदौर में मॉल, ज्वेलरी शोरूम से लेकर सभी दुकानों पर हर तरफ सांता क्लॉज ही नजर आ रहे है। इस पर्व को लेकर बच्चों में बड़ा ही उत्साह देखा जाता है क्योंकि इस दिन सांता उन्हें गिफ्ट के साथ-साथ ढेर सारी चॉकलेट भी देते है, जिससे बच्चों को काफी खुशी मिलती है।
हालांकि शहरभर में ऐसे कई सांता क्लाज है जो रोजाना खुशियां बांटने का काम कर रहे हैं क्योंकि ये खुशियां पैसों की नहीं बल्कि सुकून और चैन देने वाली होती है। क्रिसमस के दिन सांता क्लॉज के साथ-साथ बच्चे भी लाल रंग में रंगे हुए नजर आते है। हालाँकि, हम सभी के जीवन में एक सांता क्लॉज जरूर होता है, जैसे किसी के पास अपना कोई यार, घर में माता-पिता या पति-पत्नी एक-दूजे के लिए, तो किसी के पास लड़ते-झगड़ते भाई-बहन के रूप में परंतु क्रिसमस के खास मौके पर शहर के कई सांता ऐसे में सामने आते है जो हमेशा शहर में खुशियां बांटने का काम करते है।
क्रिसमस के पावन पर्व पर इंदौर के सभी चर्चों में काफी भीड़ नजर आती है। सभी लोग बड़े उत्साह और उमंग के साथ इस पर्व को मानते है और ढेर सारी खुशियाँ बाँटते और समेटते भी है। इस खास मौके पर सभी शहर के अलग-अलग स्थानों पर लगने वाले मेले का आनंद लेते है। साथ ही, चर्च के बाहर कैंडल जलाते हुए अपने सुखमय जीवन की कामना करते है। चर्च के बाहर, शहर की गलियों में सिर्फ और सिर्फ चारों ओर सांता नजर आते है। कई लोग सिर पर सांता की टॉप सजाएं उपहार संग सेल्फी लेते हुए नज़र आते है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved