img-fluid

बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के वाहनों की फिटनेस होगी न ही नाम ट्रांसफर होगा

December 23, 2023

इंदौर। पुराने वाहनों (Old Wheecal) के लिए परिवहन मुख्यालय से नए आदेश जारी होने के बाद अब बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के क्षेत्रीय परिहवन कार्यालय (आरटीओ )में आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। परिवहन कार्यालय में फिटनेस, ट्रांसफर नाम/पता परिवर्तन, डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन, पुर्नपंजीयन आदि सभी कार्यों के लिए जब आवेदन प्राप्त होते हैं, तो यह देखा जाएगा कि वाहन में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगी है या नहीं। यदि वाहन में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (high security number plate) लगी नहीं होगी तो ये काम नहीं होंगे।


परिवहन आयुक्त द्वारा आदेश में बताया कि वाहनों में हाई सिक्यिोरिटी नंबर प्लेट लगाए जाने की कार्रवाई 15 जनवरी 2024 तक पूरी की जाना है। इस संबंध में पूर्व में दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं। जब वाहन फिटनेस के लिए जिला परिवहन कार्यालय आता है तो हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाए जाने के सत्यापन के बाद ही फिटनेस सर्टिफिकेट जारी किया जाए।

Share:

रोटरी मंडल 3040 का मंडल अधिवेशन आज से शुरू | Rotary Mandal 3040's Mandal convention starts from today

Sat Dec 23 , 2023
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved