• img-fluid

    मॉस्को की ‘न्यूड’ पार्टी पर विवाद, नए साल और क्रिसमस पर रूस में नहीं होगा जश्न

  • December 23, 2023

    नई दिल्ली: मॉस्को में दो दिन पहले हुई एक हाई प्रोफाइल पार्टी से इतना हंगामा मचा कि क्रेमिलन में भी तूफान खड़ा हो गया. इस पार्टी में रूस के कई सेलिब्रिटी और अमीर घरानों के लोगों के साथ-साथ सेनिया सोबचाक भी थी. अहम बात यह है कि राष्ट्रपति पुतिन सेनिया सोबचाक के गॉडफादर है. पार्टी में सेनिया उस सोशलाइट महिला-नास्तया इवलीवा के साथ मस्ती करते हुई भी दिख रही है जिसने ढाई करोड़ रूपए की एक ज्वेलरी को अपनी कमर पर लटका कर बहुत ही अभद्र तरीके से सबके सामने पेश किया था.

    मॉस्को की उस पार्टी में शामिल लोगों की अजीबोगरीब और अश्लील हरकतों से एवं पार्टी के दृश्यों ने रूस के आम लोगों को गुस्से से भर दिया. पुतिन के समर्थकों का भी मानना है कि जब लाखों लोग युद्ध के मोर्चे पर तैनात हैं एवं उनके परिजन इस वक्त बेहद तनाव में हैं तो ऐसे वक्त में इस तरह की पार्टियों के जरिये देश की भावना का मजाक उड़ाया जा रहा है.


    क्रिसमस और नए साल के मौके पर मॉस्को की सजावट शानदार होती है. बर्फबारी के बीच पूरे शहर में रंगीन लाइट लगाए जाते हैं और अलग-अलग आकार के क्रिसमस ट्री शहर की शोभा में चार चांद लगाते हैं. पिछले साल युद्ध के बाद भी मॉस्को एवं दूसरे कई शहरों को सजाया गया था. इस बार मॉस्को में हुई पार्टी के बाद उपजी नाराजगी को देखते हुए किसी भी तरह की सजावट या पार्टी नहीं करने का फैसला लिया गया. रूसी सांसद मारिया बुटिना समेत कई राजनेताओं ने इस पार्टी के बारे में जांच की मांग की है, उनके मुताबिक इस पार्टी में शामिल लोगों ने समलैंगिक मामलों को लेकर रूसी कानूनों का भी उल्लंघन किया है.

    सेनिया सोबचाक सेंट पिट्सबर्ग के मेयर रहे अनातोली सोबचाक और रूसी सांसद ल्यूडमिला नारूसोवा की बेटी है. वो रूस की चर्चित पत्रकार रही है एवं रूस-यूक्रेन युद्ध की आलोचक भी. सेनिया के पिता ने व्लादिमीर पुतिन को सेंट पीट्सबर्ग के मेयर ऑफिस में जांच दी थी एवं पुतिन के शुरूआती राजनीतिक कैरियर को आगे बढ़ने में मदद की थी. राष्ट्रपति पुतिन, सेनिया के गॉड फादर भी हैं. हालांकि सेनिया रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर पुतिन की नीतियों की आलोचक रही है लेकिन रूसी अथॉरिटी की तरफ से कभी उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई.

    Share:

    मुख्यमंत्री ने 25 दिसंबर को इंदौर में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मंत्रालय में की समीक्षा

    Sat Dec 23 , 2023
    हुकुमचंद मिल के श्रमिकों को हितलाभ वितरण कार्यक्रम के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने 25 दिसंबर को इंदौर में आयोजित होने वाले हुकुमचंद मिल (Hukumchand Mill) के श्रमिकों को हितलाभ वितरण कार्यक्रम के लिए जारी तैयारियों की आज मंत्रालय में समीक्षा की एवं आवश्यक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved