इंदौर। एकेडमी ऑफ इंदौर मैराथनर्स (एआईएम) की ‘इंदौर मैराथनÓ 4 फरवरी को होगी। ये एआईएम की दसवीं मैराथन है और इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। मैराथन इस बार सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की प्रेरणा भी देगी। मैराथन को ‘कोल इंडिया इंदौर मैराथन 2024Ó नाम दिया गया है और इसकी थीम ‘फॉलो ट्रैफिक रूल्स एंड सेव योरसेल्फ’ रखी गई है।
एकेडमी ऑफ इंदौर मैराथनर्स (एआईएम) की ‘इंदौर मैराथनÓ 4 फरवरी को होगी। ये एआईएम की दसवीं मैराथन है और इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। मैराथन इस बार सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की प्रेरणा भी देगी। मैराथन को ‘कोल इंडिया इंदौर मैराथन 2024Ó नाम दिया गया है और इसकी थीम ‘फॉलो ट्रैफिक रूल्स एंड सेव योरसेल्फ’ रखी गई है।
4 कैटेगरी में होगी मैराथन
एआईएम के अध्यक्ष डॉ. अरुण अग्रवाल और सचिव विजय सोहनी ने बताया कि इसमें शामिल होना चाहते हैं तो ग्रुप रजिस्ट्रेशन भी करवा सकते हैं। ट्रैफिक पुलिस और वाहन चालकों को असुविधा का सामना ना करना पड़े, इसलिए इस बार 42 किलोमीटर की फुल मैराथन के बजाय 3 किमी, 5, 10 और 21 किमी की मैराथन रखी गई है। मैराथन मार्ग पर कई जगह सजावट कर स्टेज बनाए जाएंगे। 21 किमी की हाफ मैराथन सुबह 5.30 बजे नेहरू स्टेडियम से शुरू होगी और यहीं पर खत्म होगी। 10 किमी वाली मैराथन सुबह 6.30 बजे नेहरू स्टेडियम से ही शुरू की जाएगी। 5 किमी की मैराथन ‘हैरिटेज वॉकÓ सुबह 8.30 बजे राजबाड़ा से शुरू होगी और नेहरू स्टेडियम पर खत्म होगी, जबकि 3 किमी की फैमिली रन सुबह 8 बजे यशवंत क्लब से शुरू कर नेहरू स्टेडियम पर खत्म की जाएगी। इसके साथ वर्चुअल मैराथन भी होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved