img-fluid

सावधान: खेल-खेल में गुब्बार कैसे बच्चे के मुंह में चला गया? मौत

December 23, 2023

अमरोहा (Amroha)। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले (Amroha district of Uttar Pradesh) में एक बच्चे के लिए गुब्बारा फुलाना जानलेवा (balloon inflating is deadly) साबित हो गया। गुब्बारे ने 10 साल के बच्चे की जान ले ली। दरअसल, मुंह से गुब्बारा फुलाते समय अचानक गुब्बारा फट गया और बच्चे के मुंह में चला गया।

गुब्बारे का टुकड़ा गले में जाने से उसकी सांस की नली चोक हो गई। दम घुटने से वह तड़पने लगा। साथ खेल रहे बच्चे डर गए। वह भागते हुए बच्चे के घरवालों के पास पहुंचे। इसके बाद मौके पहुंचे परिवार वाले आनन-फानन उसे एक अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत के बाद रो-रोकर घरवालों का बुरा हाल है। इस घटना ने लोगों को दहला कर रख दिया।



क्षेत्र के गांव खाईखेड़ा निवासी पप्पू का 10 वर्षीय बेटा बॉबी कक्षा पांच का छात्र था। गुरुवार दोपहर वह घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान उसने अपने हाथ में लिए गए गुब्बारे को मुंह से फुलाना शुरू कर दिया, लेकिन अचानक ही गुब्बारा झटके से उसके मुंह में चला गया। थोड़ी देर छटपटाने के बाद वह जमीन पर गिर पड़ा। साथ खेल रहे बच्चों ने परिजनों को जानकारी दी। उसकी हालत बिगड़ गई और सांस आने में दिक्कत होने लगी। घरवाले उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। दस साले के मासूम को खोने के बाद के बाद घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Share:

Vaikunth Ekadashi 2023: ऐसे करें भगवान विष्‍णु की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त और विधि

Sat Dec 23 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। वैकुंठ एकादशी (Vaikuntha Ekadashi) खरमास या धनुर्मास में पड़ती है. यानी कि जब सूर्य धनु राशि में होते हैं तब वैकुंठ एकादशी (Vaikuntha Ekadashi) पड़ती है. इसे मुक्कोटी एकादशी (Mukkoti Ekadashi 2023) भी कहते हैं, साथ ही केरल (Kerala) में इसे स्‍वर्ग वथिल एकादशी (Swarga Vathil Ekadashi) के तौर पर मनाया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved