पुंछ (Poonch)। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुंछ जिले (Poonch district) में सेना के वाहनों (Army vehicles) पर आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले (Ambush attacks by terrorists) के स्थल के पास शुक्रवार को तीन लोग संदिग्ध परिस्थितियों में मृत (Three people found dead suspicious circumstances.) पाए गए। गुरुवार को हुए आतंकी हमले में पांच सैनिक बलिदान हो गए और दो घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि मृतक उन आठ लोगों में शामिल थे, जिन्हें सेना ने सुरनकोट पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत धतियार मोड़ पर गुरुवार को हुए हमले के सिलसिले में पूछताछ के लिए उठाया था।
जानकारी के मुताबिक, बुफलियाज के टोपा पीर गांव के तीन लोगों- सफीर हुसैन (43), मोहम्मद शौकत (27) और शब्बीर अहमद (32) की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई, उनकी मौत का कारण पता नहीं चला।
अधिकारियों ने कहा कि पुंछ के उपायुक्त चौधरी मोहम्मद यासीन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनय कुमार तीन लोगों की मौत की रिपोर्ट के बाद बुफलियाज पहुंचे, जबकि जम्मू संभागीय आयुक्त रमेश कुमार भी सुरनकोट जा रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में बृहस्पतिवार को दोपहर 3:45 बजे भारी हथियारों से लैस आतंकियों ने बफलियाज इलाके में सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला किया। हमले में पांच सैनिक बलिदान हो गए। दो घायल हैं। दहशतगर्दों ने ग्रेनेड दागे, फिर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। दो जवानों के शव क्षत-विक्षत भी कर दिए गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved