• img-fluid

    ‘सालार’ में प्रभास का एक्शन देख थिएटर्स में जमकर बजी तालियां, हर सीन में छिपा है सस्पेंस

  • December 22, 2023

    मुंबई: प्रभास स्टारर फिल्म ‘सालार’ रिलीज हो चुकी है और दुनियाभर में फिल्म का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। ‘बाहुबली’ के बाद ‘सालार’ में प्रभास का खतरनाक, दमदार और धांसू एक्शन देखने को मिला है। फिल्म ‘सालार’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन करने के लिए पूरी तरह तैयार है। जहां ‘सालार’ ने एडवांस बुकिंग कलेक्शन में 21 दिसंबर को रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ को कड़ी टक्कर दी है। ‘सालार’ ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी कहानी, डायलॉग और एक्शन से धमाल मचा दिया है। फिल्म ‘सालार’ ने रिलीज से एक दिन पहले भारत में धूम मचा दी है।

    फिल्म ‘सालार’ में रेबेल प्रभास का दमदार अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। ‘सालार’ एक दम पैसे वसूल एक्शन पैक्ड फिल्म है। फिल्म ‘सालार’ की कहानी दो दोस्तों के इर्द गिर्द है जहां प्रभास (सालार) आपने दोस्त के लिए दुश्मनों से मार काट करते नजर आते हैं। फिल्म में सालार की श्रुति हासन यानी आद्या से मुलाकात होती है और वो उसे गुंडों से प्रोटेक्ट करता है। कहानी लीप के साथ आगे बढ़ती है जहां साल 2017 में आद्या (श्रुति हासन) अपने पिता कृष्णकांत की जानकारी के बिना न्यूयॉर्क से भारत आ जाती है। फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन के किरदार का नाम वर्धाराज मन्नार है। लोगों को सुकुमारन का नया अवतार बहुत पसंद आ रहा है।

    फिल्म के लास्ट में सबको पता चलता है की (प्रभास) देवा ही सालार है। फिल्म में खानसार की कुर्सी के लिए सेना और वर्धाराज मन्नार के बीच अनबन हो जाती है, जिसके बाद वर्धाराज मन्नार अपने दोस्त देवा से मदद मांगता है। कुल मिलाकर प्रभास की फिल्म फैंस को बहुत पसंद आने वाली है। फिल्म के हर सीन में भरपूर सस्पेंस देखने को मिला है। फिल्म ‘सालार’ में सीजफायर के दौरान प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन का जबरदस्त एक्शन देखने को मिला है। अब कहानी आगे बढ़ती है और देवा एक कोयला खदानों में काम करता है। उसकी मां (ईश्वरी राव) गांव में बच्चों को पढ़ाती है।


    फिल्म ‘सालार’ का जबरदस्त डायरेक्शन किया गया है। कहानी को अच्छे से दिखाने के लिए फिल्म का डायरेक्शन बहुत ही शानदार तरीके से किया है। डायरेक्शन की वजह से फिल्म ‘सालार’ की कहानी ज्यादा दिलचस्‍प है। प्रशांत नील के निर्देशन में बनी होम्बले फिल्म्स की ‘सालार: पार्ट 1: सीजफायर’ का निर्माण विजय किरागांदुर ने किया है। फिल्म ‘केजीएफ’ के बाद प्रशांत नील ने एक बार फिर दर्शकों को अपने निर्देशन में बनी ‘सालार’ की स्टार कास्ट, कहानी और डायलॉग से इंप्रेस कर दिया है।

    प्रभास की फिल्म ‘सालार’ के दो पार्ट आने वाले हैं, जिसका पहला पार्ट ‘सालार: पार्ट 1 द सीजफायर’ रिलीज हो चुका है। फिल्म ‘सालार’ में प्रभास का दमदार एक्शन, धांसू लुक और डायलॉग लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं। प्रभास ने एक बार फिर अपने एक्शन से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। फिल्म ‘सालार’ के क्लाइमेक्स के बाद और भी जबरदस्त सस्पेंस से भरे सीन और खतरनाक एक्शन देखने को मिला है।

    फिल्म ‘सालार’ में प्रभास के अलावा मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन भी नजर आए। पृथ्वीराज सुकुमारन ने वर्धराज मन्नार का रोल प्ले कर खूब लाइमलाइट बटोर रहे हैं। पृथ्वीराज वर्धराज मन्नार की भूमिका में बिल्कुल फिट बैठते हैं। फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन ने भी प्रभास के साथ कुछ सीन में धमाकेदार एक्शन कर सभी का दिल जीत लिया। वहीं श्रुति हासन भी लीड रोल में नजर आईं, लेकिन उनके किरदार के हिसाब से लोगों को एक्ट्रेस की एक्टिंग उतनी खास नहीं लगी। पर्भास की मां का रोल ईश्वरी राव ने बखूबी निभाया है।

    Share:

    इजरायली सेना ने कर दिया हमास का खेल खत्म! गाजा युद्ध में मारे गए 20 हजार से अधिक फिलिस्तीनी

    Fri Dec 22 , 2023
    नई दिल्ली: हमास को इजरायल पर 7 अक्टूबर को हमला करना इतना भारी पड़ जाएगी, इसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की रही होगी। इजरायली सेना ने गाजा पर इतने बम और मिसाइल बरसाए हैं कि उत्तर से लेकर दक्षिण तक में गगनचुंबी इमारतें और खूबसूरत शहर श्मशान में बदल चुके हैं। अब यहां सिर्फ बिल्डिंगों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved