नई दिल्ली: बात साल 2023 की करें तो वह शाहरुख खान के लिए तो काफी लकी साबित हुआ है. इस साल की शुरुआत से लेकर अब साल के अंत तक बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख का ही जलवा देखने को मिला है. इस साल किंग खान की तीन फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी. जहां ‘पठान’ और ‘जवान’ दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही वहीं, उनकी हालिया रिलीज ‘डंकी’ भी फैंस का दिल जीत रही है. अब खबर है कि शाहरुख ने एक और फिल्म साइन कर ली है.
शाहरुख खान स्टारर डंकी ने 21 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक दी है. फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब होती नजर आ रही है. राजकुमार हिरानी निर्देशित इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें थी जो पूरी होती नजर आ रही है. ऐसे में शाहरुख के फैंस अब डंकी के बाद उनकी अगली फिल्मों की रिलीज को लेकर भी काफी एक्साइटेड हैं कि बॉलीवुड के बादशाह कब कोई नया प्रोजेक्ट साइन कर उन्हें सरप्राइज करेंगे. अब शाहरुख ने अपनी अगली फिल्म का खुलासा करके फैंस को सरप्राइज कर दिया है.
शाहरुख खान अपने फैंस का दिल जीतना बखूबी जानते हैं. इस साल उन्होंने अपनी तीनों फिल्मों से ये साबित भी कर दिया है. डंकी सहित अपनी तीनों फिल्मों के जरिए शाहरुख ने फैंस को सरप्राइज किया है. अब हाल ही में अपनी अगली फिल्म के बारे में खुलासा करके उन्होंने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. एक्टर ने फिल्म और अपने नए किरदार के बारे में बताकर फैंस को हैरान कर दिया है.
किंग खान ने अपनी अगली फिल्म को लेकर भी पुष्टि कर दी है कि उन्होंने वाकई एक नई फिल्म साइन की है. एक्टर ने ये भी बताया है कि अगले साल मार्च या अप्रैल के आसपास अपनी नई फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. साथ ही किंग खान ने फिल्म में अपने किरदार के बारे में भी खुलासा किया है कि वह इस फिल्म में अपने उम्र के अनुरूप ही किरदार में नजर आने वाले हैं. भले ही वह लीड रोल में हो या ना हो.
बता दें कि एक रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में शाहरुख खान अपनी बेटी के साथ भी स्क्रीन शेयर कर सकते हैं. किंग खान की ये फिल्म एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी, जिसके निर्देशन की कमान सुजॉय घोष संभालने वाले हैं. वहीं, सिद्धार्थ आनंद के मार्फ्लिक्स एंटरटेनमेंट के सहयोग से रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित होगी. बता दें कि शाहरुख ने ऑफिशियली अपने आने वाली इस फिल्म में बाकी कलाकारों बारे में कोई खुलासा नहीं किया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved