• img-fluid

    Jharkhand: माओवादियों ने बम ब्लास्ट कर उड़ाया रेलवे ट्रैक, हावड़ा-मुंबई रूट हुआ बाधित

  • December 22, 2023

    रांची (Ranchi)। झारखंड (Jharkhand) के चाईबासा क्षेत्र (Chaibasa area) में गोइलकेरा-पोसैता रेलवे स्टेशनों (Goilkera-Posaita railway stations) के बीच कारो ब्रिज के पास रेल पटरी पर विस्फोट (explosion on railway track) की सूचना है। रिपोर्ट के अनुसार, माओवादियों (Maoists) ने बम विस्फोट (detonate the bombs) कर गोइलकेरा-पोसैता के बीच रेलवे ट्रैक (blow up railway track ) को उड़ा दिया है, जिससे हावड़ा-मुंबई रेल लाइन (Howrah-Mumbai Rail Route) पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है और कई ट्रेनें ठहर गई हैं। रेलवे अधिकारियों ने घटना की पुष्टि की है।


    बताया जा रहा है कि 22 दिसंबर को यानी आज भाकपा (माओवादी) ने भारत बंद की घोषणा की है। अपने प्रभाव को दिखाने के लिए माओवादियों ने ऐसा किया है। बताया गया है कि माओवादियों ने गुरुवार रात 10 बजे के आसपास यह दुस्साहस किया। रेल पटरी पर विस्फोट की जानकारी मिलने के बाद शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस को गोइलकेरा स्टेशन पर रोक दिया गया।

    मालगाड़ी के चालक ने दी विस्फोट की जानकारी
    माओवादियों ने घटनास्थल पर बैनर और पोस्टर पर फेंका है। दूसरी लाइन से गुजर रही एक मालगाड़ी के चालक और गार्ड को सबसे पहले पटरी पर विस्फोट का पता चला। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पास के रेलवे स्टेशन को दी। सूचना मिलते ही रेल अधिकारियों ने फौरन रूट पर ट्रेनों का परिचालन रोकवा दिया। इसके बाद रेलवे वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए भेजे गए।

    Share:

    विजयवर्गीय ने की मोहन यादव की तारीफ, राहुल गांधी को लेकर बोले- वे MP बनने लायक भी नहीं

    Fri Dec 22 , 2023
    इंदौर (Indore) । बीजेपी (BJP) के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. विजयवर्गीय ने कहा कि राहुल गांधी जो कि अपने आप को पीएम के दावेदार समझते हैं, वह एमपी के लायक भी नहीं हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान प्रियंका गांधी ने मेरे वार्ड […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved