भोपाल (Bhopal)। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (Satpura Tiger Reserve) में पूर्व वन मंत्री विजय शाह (Vijay Shah) की चिकन-बाटी पार्टी (Chicken-Bati Party) की जांच में नया मामला सामने आया है। इस मामले में आरोपी अधिकारी ही मामले की जांच कर रहे हैं। वन विभाग के अधिकारियों ने आरोपी अधिकारी से ही जांच रिपोर्ट मांगी है।
विदित हो कि मध्यप्रदेश के पूर्व वन मंत्री विजय शाह का अपने एक दोस्त के साथ सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में ‘सिद्ध बाबा पहाड़ी’ के पास पिकनिक मनाने का वीडियो सामने आया था। यह वीडियो वायरल होने के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। शिकायत के अनुसार सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में निजी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित है। इसके बावजूद पूर्व मंत्री अपने निजी वाहनों से जंगल में गए। इसके साथ ही जंगल में आग लगाने पर प्रतिबंध होने के बावजूद वन विभाग के अधिकारियों के संरक्षण में चूल्हा जलाकर खाना पकाया गया। इन सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। हालांकि, वन विभाग के अधिकारी ने जांच की समय सीमा को लेकर कोई जवाब नहीं दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved