नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को दोबारा समन भेजा है। हालांकि, बार-बार समन भेजे जाने के बावजूद भी केजरीवाल अब तक ईडी के सामने पेश होने के लिए तैयार नहीं हुए हैं। उन्होंने समन को राजनीति से प्रेरित बताया है। अब केजरीवाल के इस रवैये पर भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें बेशर्म तक कह दिया है।
[repost]
केजरीवाल पर भड़कते हुए भाजपा नेता संबित पात्रा ने कहा कि 2 नवंबर को ED ने शराब नीति घोटाले के सिलसिले में अरविंद केजरीवाल को समन किया था। हाल-फिलहाल में हमने दो घोटाले देखे हैं। मैं पहले ही कह चुका हूं कि INDI गठबंधन को जोड़ने वाला फेविकोल शराब है। 350 करोड़ रुपये से अधिक नकदी की गिनती की गई थी और वो शराब का पैसा था जो कांग्रेस सांसद धीरज साहू के आवास से निकला था। उन्होंने कहा कि जहां तक केजरीवाल के शराब मामले का हिसाब-किताब है तो अभी तक गिनती जारी है। फिर भी अरविंद केजरीवाल की बेशर्मी को देखिए, आज भी भाग गए जैसे वे 2 नवंबर को भागे थे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि ED का समन राजनीति से प्रेरित है। अत: इसे वापस लिया जाए। उन्होंने ने कहा कि मैंने अपना जीवन ईमानदारी और पारदर्शिता से जिया है। मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछली बार की तरह इस बार भी ED का समन गैरकानूनी है। वहीं, इससे पहले अरविंद केजरीवाल 20 दिसंबर को 10 दिन की छुट्टी लेकर विपश्यना केंद्र के लिए चले गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved