नई दिल्ली: दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिग मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह की न्यायिक हिरासत राउज एवेन्यू कोर्ट ने गुरुवार (21 दिसंबर) को 10 जनवरी तक बढ़ा दी.
आप नेता संजय सिंह को ईडी ने उनके सरकारी आवास पर कई घंटों की छापेमारी और पूछताछ के बाद चार अक्टूबर को गिरफ्तार किया था. दरअसल, ईडी का दावा है कि शराब नीति में कई डीलरोंं को फायदा पहुंचाने के लिए उनसे कथित तौर पर पैसे लिए गए.
शराब नीतिि से जुड़े मनी लॉन्ड्रिग मामले में ही में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आप नेता मनीष सिसोदिया जेल में बंद है. इसके अलावा मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को भी ईडी ने मामले में सवाल करने के लिए समन भेजा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved