इंदौर। बाहुबली और केजीएफ जेसी सुपर डुपर हिट फिल्म के निर्देशक और लेखक प्रशांत नील की एक और जबरजस्त मूवी “सालार” आगामी 22 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है जिसमे सुपर स्टार प्रभास मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। साथ ही इंदौर के युवा पहलवान अथर्व गुर्जर भी इस मूवी में दिखाई देंगे।
इंदौर में अथर्व गुर्जर ने सालार मूवी और खुद के किरदार को लेकर जानकारी साझा की। गुर्जर ने कहा की डायरेक्टर प्रशांत नील बहुत ही सकारात्मक और सहयोग करने वाले व्यक्तित्व है वही सुपर स्टार प्रभास भी अपने साथ काम करने वालो का मनोबल बढ़ाते है जिस कारण फिल्म से जुड़े किरदार अपना किरदार बेहतर तरीके से निभाते है जिस कारण प्रशांत नील की फिल्मे सुपर डुपर हिट होती है।
इस फिल्म के निर्माता विजय किरागंदूर और अभिनेता – प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, जगपति बाबू मुख्य भूमिका में है। यह वर्ल्ड वाइड फिल्म मानी जा रही है जो कन्नड़, तेलुगु ,हिंदी व अन्य भाषाओं में दिखेगी। मूवी की लागत लगभग ₹400 करोड़ बताई जा रही है।
इंदौर के लाखो दर्शक अपने इंदौरी पहलवान अथर्व गुर्जर को बड़े पर्दे पर साकार मूवी में देखने को बेताब है वही इंदौर में ही यह फिल्म करोड़ों का बिजनेस कर सकती है। अथर्व ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी माता, पिता, परिवार, दोस्त और फिल्म डायरेक्टर प्रशांत नील को दिया है। अर्थव ने कहा की यदि मौका मिला तो बड़े पर्दे पर इंदौर का नाम रोशन करूंगा।
बता दे की पहलवान अथर्व गुर्जर कुशल युवा बिजनेसमैंन भी है जो ASW नामक स्पोर्ट्स वेयर ब्रांड ( अथर्व स्पोर्ट्स वेयर ) के मालिक भी है। अथर्व देशी कुश्ती को आगे बढ़ाने के लिए भी प्रयासरत है। अथर्व के दादा जी अंतरसिंह पहलवान हिंद केसरी भी रहे है जिससे अथर्व का रुझान पहलवानी की तरफ अधिक रहा। अथर्व ने इंदौर के फिल्म प्रेमियों से सालार मूवी देखने और उनका मनोबल बढ़ाने का अनुरोध भी किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved