सांसद शंकर लालवानी ने लोकसभा में उठाया मुद्दा वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने दी सहमति
इंदौर। इंदौर में जीएसटी की अपीलेट ट्रिब्यूनल खुलने जा रही है, जिससे व्यापारियों को अपील के लिए भोपाल का मुंह नहीं देखना पड़ेगा। कल सांसद शंकर लालवानी ने लोकसभा में यह मुद्दा उठाया, जिस पर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने सहमति दे दी।
इंदौर प्रदेश का वह शहर है, जहां से सर्वाधिक जीएसटी सरकार के खाते में जाता है, लेकिन अपील के मामले में उसे भोपाल का मुंह देखना पड़ता है। व्यापारियों को बार-बार तारीख पर भोपाल जाना पड़ता है। इससे उनका समय भी खराब होता है, लेकिन अब इंदौर में ही जीएसटी अपीलेट ट्रिब्यूनल बेंच खुल जाएगी, जिससे यहीं अपील की जा सकेगी। सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि इस मामले में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से भी उन्होंने चर्चा की थी और इंदौर में बेंच खोलने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि शहर में आयकर अपीलेट ट्रिब्यूनल और एनसीएलटी की बेंच भी मौजूद हैं। इसके अलावा उच्चतम न्यायालय की खंडपीठ भी इंदौर में है, इसलिए जीएसटी की अपीलेट ट्रिब्यूनल इंदौर में खोली जाना चाहिए। इससे टैक्स प्रोफेशनल तथा कारोबारियों को आसानी होगी। इसके बाद इसकी मांग संसद में भी उठाई गई। इस पर वित्तमंत्री सीतारमण ने सहमति दे दी। संभावना है कि जल्द ही यह बेंच इंदौर में शुरू हो जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved