नई दिल्ली: दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने पीएम से राज्य को बकाया फंड जारी करने का आग्रह किया. ममता ने कहा कि केंद्र को पश्चिम बंगाल को एक लाख 16 हजार करोड़ देना है. हमारे सांसदों समेत 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आज प्रधानमंत्री से मुलाकात की. इस दौरान पीएम ने कहा कि इस पर केंद्र और पश्चिम बंगाल के अधिकारियों के बीच संयुक्त बैठकें होंगी. कई योजनाएं बंद हैं.
ममता ने कहा कि आवास योजना बंद है, हेल्थ मिशन बंद है, फाइनेंस कमीशन का रुपया भी नहीं मिल रहा है.155 टीमें बंगाल का दौरा कर चुके हैं. कोई गड़बड़ी नहीं मिली है. पीएम ने कहा की उनके और हमारे ऑफिसर आपस में मीटिंग करेंगे. फिर वो तय करेंगे कि बकाया पैसा कैसे दिया जाए. बता दें कि इस दौरान अभिषेक बनर्जी और पार्टी के सभी सांसद मौजूद थे.
इंडिया गठबंधन की बैठक पर ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने मल्लिकार्जुन खरगे का नाम पीएम उम्मीदवार के रूप में प्रस्तावित किया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी मेरी बात का समर्थन किया है. वहीं, टीएमसी सांसद मिमिक्री विवाद पर ममता ने कहा कि हम इसका जवाब देंगे. मेरी संसदीय पार्टी इसका जवाब देगी. वे फैसला लेने के लिए काफी है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved