इंदौर। देश की एकमात्र सरकारी एयरलाइंस एलायंस एयर के विमानों का खराब और उड़ानों का लेट होना आम बात बनती जा रही है। कल भी कंपनी की दिल्ली और ग्वालियर की चार उड़ानें साढ़े पांच घंटे से ज्यादा लेट रहीं। इससे परेशान यात्रियों ने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया।
विमानतल से मिली जानकारी के अनुसार एलायंस एयर की फ्लाइट दिल्ली से दोपहर 1.30 बजे इंदौर आकर 1.55 बजे ग्वालियर जाती है। वहीं ग्वालियर से 5.20 बजे इंदौर आकर 5.45 बजे वापस दिल्ली जाती है, लेकिन कल दिल्ली से आने वाली फ्लाइट साढ़े पांच घंटे देरी से शाम 6.55 बजे इंदौर पहुंची। यहां से यात्रियों को लेकर 7.31 बजे ग्वालियर रवाना हुई और ग्वालियर से 10.20 बजे इंदौर आकर 10.55 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुई। इस तरह पहली उड़ान के लेट होने से सारी उड़ानें लेट हुईं। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में विमान में तकनीकी खराबी के कारण सुधार के बाद विमान इंदौर आ पाया, जिसमें काफी देर हुई। इधर दोपहर से फ्लाइट का इंतजार कर रहे यात्रियों ने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved