• img-fluid

    कोरोना के साथ विदेशी एन्फ्लूएंजा से बचने की स्वास्थ्य विभाग ने दी सलाह

  • December 20, 2023

    • डेंगू के मरीज भी बढक़र 458 तक पहुंचे, मालदीव से लौटे तो इंदौरी मिले कोविड पॉजिटिव

    इंदौर। एक बार फिर कोरोना का हल्ला मचना शुरू हो गया है। केरल में कोरोना के मरीजों के बाद इंदौर में मालदीव से लौटे दो इंदौरी, जिसमें महिला-पुरुष शामिल हैं, कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। दूसरी तरफ केन्द्र ने भी राज्यों को सतर्क रहने के निर्देश दिए तो स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के साथ-साथ विदेशी एन्फ्लूएंजा से भी सतर्क रहने की सलाह दी है। इसके भी लक्षण कोविड-19 जैसे ही रहते हैं, वहीं इंदौर में डेंगू मरीजों की संख्या भी बढक़र 458 हो गई है।


    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस.सैत्या ने बताया कि वर्तमान में बदलते मौसम एवं आगामी त्योहारों को देखते हुए आईएलआई एवं एसएआरआई के लक्षणों वाले मरीजों के बढऩे की संभावना होती है। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी गाइड लाइन में दिए निर्देशानुसार स््रक्रस् ष्श12:छ्वहृ-1 वैरिएंट यू.एस.ए., चाइना, सिंगापुर एवं भारत में रिपोर्ट हुए है। भारत में 79 महिलाओं में अत्यंत हल्के लक्षणों के साथ मिला है। इसके सामान्य लक्षण कोविड-19 के जैसे ही हैं। इसके प्रसार की तीव्रता के कोई संकेत नहीं हैं। अभी के समय में ऐसे कोई प्रमाण नहीं है कि इसके प्रसार के संकेत मिल रहे या स्वास्थ्य को काई खतरा है। आरटीपीसीआर टेस्ट ही जनस्वास्थ्य के लिए प्रभावी है। आम जनता से अपील गई है कि वे कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इस संक्रमण से बचें। हाथ बार-बार धोएं, सावर्जनिक स्थानों पर मास्क का प्रयोग करें, खांसते-छींकते समय मुंह पर हाथ रखें। यदि किसी को भी आईएलआई एवं एसएआरआई के लक्षण दिखाई देते हैं तो वे अपनी जांच निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र में करवाएं।

    Share:

    नए साल का जश्न मनाने की तैयारियां शुरू, मेहमानों के लिए कैंप फायर के साथ गाला डिनर और सजावट

    Wed Dec 20 , 2023
    मप्र पर्यटन विकास निगम ने प्रदेशभर की अपनी होटलों में की तैयारी, 22 दिसंबर से 2 जनवरी तक सभी होटल फुल इंदौर। नए साल के जश्न के लिए ना केवल परिवारों, बल्कि होटलों ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मप्र पर्यटन विकास निगम के इंदौर रीजन के साथ ही पूरे प्रदेश के अन्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved