• img-fluid

    लटकते पेट की चर्बी और वजन से हैं परेशान, तो रोजाना करें ये कार्डियो एक्सरसाइज

  • December 20, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । वजन कम (weight lose) करने के लिए आपको इस बात को ध्यान में रखना होगा कि खानपान पर कंट्रोल (control over diet) के साथ ही कार्डियो (cardio) पर फोकस करना बेहद जरूरी है। कार्डियो आपके दिल को हेल्‍दी रखने, ब्‍लड प्रेशर को बनाए रखने, शरीर की चर्बी कम करने और आपकी पतली कमर पाने के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए जरूरी है। इसी के साथ फिजिकल एक्टिविटीज को रूटीन में शामिल करने का ये अच्छा तरीका है। शरीर में जमा चर्बी कम करने के लिए आप कुछ बेहद आसान एक्सरसाइज को रूटीन में शामिल कर सकते हैं। जानिए, ऐसी कार्डियो एक्सरसाइज के बारे में जो लटकते पेट की चर्बी और वजन को तेजी से कम करने में मदद कर सकती है।


    लेग रेज
    इस एक्सरसाइज को पीठ के बल लेटकर किया जाता है। इससे पेट पर बल पड़ता है जिससे तेजी से वजन कम होता है। कार्डियो रूटीन में इस एक्सरसाइज को जरूर शामिल करें।

    आर्म सर्कल्‍स
    इस एक्सरसाइज को बैठकर या खड़े होकर आसानी से किया जा सकता है। इसमें बाजुओं को क्‍लॉकवाइज और एंटीक्‍लॉकवाइज दोनों दिशाओं में सर्कुलर मोशन में घुमाते हैं। ये एक्सरसाइज वजन के साथ ही आर्म्‍स फैट को कम करने में मदद करती है।

    सीढ़ियां चढ़ना
    घर में मौजूद सीढ़ियों को वर्कआउट रूटीन में शामिल कर सकते हैं। इसके लिए एक बार में दो सीढ़ियां चढ़ना है। ध्यान रखें कि ये इस एक्सरसाइज में आपकी स्‍पीड हार्ट सिस्‍टम और पैर की मसल्‍स को और चुनौती दे सकती है।

    सिट अप्स
    वजन घटाने और बैली फैट कम करने के लिए सिट अप्स बहुत अच्छे होते हैं। इसे करने से आपकी रीढ़ की हड्डी मजबूत होती है। इसी के साथ इससे आपका पॉश्चर अच्छा होता है।

    साइक्लिंग
    यह एक्सरसाइज भी आपके वजन को कम करने में बहुत मददगार साबित हो सकती है। यह आपके पेट की चर्बी को तेजी से कम करती है। आप रोजाना के रूटीन में साइकिलिंग को जरूर शामिल करें।

    Share:

    IPL 2024: PBKS ने जमकर की शॉपिंग, 25 खिलाड़ी हुए पूरे; फिर भी बचा लिए पर्स में 4 करोड़ 15 लाख रुपये

    Wed Dec 20 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League)यानी आईपीएल के आगामी सीजन (upcoming season)के लिए जब पंजाब किंग्स ऑक्शन (punjab kings auction)की टेबल पर थी तो उनको कुल 8 खिलाड़ी खरीदने (buy)थे और इसके लिए टीम के पास 29 करोड़ 10 लाख रुपये का पर्स बाकी था। पंजाब किंग्स की को-ओनर प्रीति […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved