• img-fluid

    Animal: एनिमल के पार्ट्स 3 लाएंगे संदीप रेड्डी वांगा, महाभारत से की तुलना, जानें कब से होगी शुरुआत

  • December 20, 2023

    नई दिल्‍ली (New Dehli) । रणबीर कपूर, बॉबी देओल, तृप्ति डिमरी, रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर स्टारर(Anil Kapoor Starrer) फिल्म एनिमल (movie animal)ने बॉक्स ऑफिस (box office)पर ताबड़तोड़ (smashing)कमाई की है। फिल्म के कलेक्शन के साथ ही कई सीन्स भी खूब चर्चा में रहे और लोगों ने इस पर अलग-अलग रिएक्शन्स दिए। फिल्म अब भी सिनेमाघरों में टिकी है और कमाई कर रही है। फिल्म एनिमल के आखिर में ‘एनिमल पार्क’ की एक झलक ने दर्शकों के एक्साइटमेंट और बढ़ा दिया और अब इसके बारे में अधिक से अधिक जानना चाह रहे हैं। ऐसे में अब फिल्म के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने न सिर्फ एनिमल के दूसरे पार्ट बल्कि तीसरे पार्ट पर भी बात रखी है।


    ‘एनिमल’ ट्रायलॉजी पर बोले संदीप रेड्डी वांगा

    फिल्ममेकर संदीप रेड्डी वांगा ने हाल ही में ‘गलट्टा प्लस’ से बातचीत की और इस दौरान एनिमल के किरदार और सीन्स पर बात की। बातचीत में संदीप ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि फिल्म का दूसरा पार्ट आएगा। ऐसे में जहां रणबीर का खूंखार किरदार दिखा है, वो एनिमल पार्क की झलक देता है। फिल्म के आखिरी सीन पर संदीप ने कहा, ‘तो जब ये शुरू हुआ तो एक फीलिंग थी मुझे और रणबीर को कि ये कमाल का आइडिया है और हमें इस सीन को शूट करना चाहिए। इसके एक ब्लैंक सीन के बाद रखने का प्लान था लेकिन ये लगा था कि कहीं दर्शक सिनेमाघरों से चले न जाएं।’

    एनिमल पार्ट 2-3 दिमाग में था

    संदीप कहते हैं कि वो चाहते थे कि लोग सिनेमाघरों से रणबीर के किरदार विजय के साथ लौटें। संदीप कहते हैं कि कुछ लोगों से उन्हें ये शिकायत मिली है कि इससे पहले वो इमोशन आता, तब तक आखिर में बुचर (Butcher) सीन आ गया। इस पर संदीप कहते हैं, ‘क्योंकि ये फीलिंग पार्ट 2 में जारी रहेगी , तो मैंने सोचा कि जब आप वॉल्यूम 1 और वॉल्यूम 2 देखोगे, तो आपको अच्छा महसूस होगा।’ फिल्म की शुरुआत करीब 60 साल के रणबीर से होती है और क्या ऐसे में ट्रायलॉजी का चांस है? इस पर संदीप ने कहा, ‘क्योंकि पार्ट 2 और 3 दिमाग में था। मुझे लगा था कि शायद पार्ट 2 और 3 में बूढ़ा आदमी कहानी सुना रहा होगा तो ये फिल्म की शुरुआत का एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है और मंकी जोक काम किया है।’

    महाभारत से तुलना

    बातचीत में संदीप ने ये भी बताया कि कब से वो एनिमल पार्क पर काम शुरू करेंगे। संदीप कहते हैं कि अभी वो प्रभास के साथ स्पिरिट पर काम करेंगे, जो सितंबर 2024 से शुरू होगी। वहीं उसके बाद वो एनिमल पार्क पर काम शुरू करेंगे। बातचीत के आखिर में संदीप ने ये भी बताया कि क्यों उन्होंने फिल्म का नाम एनिमल पार्क रखा? संदीप ने कहा, ‘मुझे लगा कि वहां पर कुछ जानवर होंगे, सिर्फ एक दो नहीं। तो ये अब एक लड़ाई होगी। ये अब एक महाभारत जैसी है भाइयों और कजिन्स के बीच में।

    Share:

    पीसीसी चीफ जीतू पटवारी की बीजेपी सरकार को चेतावनी, वादे पूरे नहीं किए तो...

    Wed Dec 20 , 2023
    भोपाल। मध्य प्रदेश में मिली बड़ी हार के बाद प्रदेश कांग्रेस (Congress) में बड़ा बदलाव देखने को मिला. पार्टी ने कमलनाथ (Kamalnath) की जगह जीतू पटवारी को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी दे दी है. जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने भोपाल में भारी स्वागत के बीच पीसीसी दफ्तर (PCC Office) पहुंचे और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved